Noida Airport: फरीदाबाद और नोएडा के बीच निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आ रहा है।
Noida Airport: फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तक की यात्रा को आसान बनाने के लिए 31 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद फरीदाबाद (Faridabad) से जेवर एयरपोर्ट पहुंचने में मात्र 15-20 मिनट लगेंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा बनाए जा रहे इस 6-लेन एक्सप्रेसवे का काम 2023 में शुरू हुआ था, जिसे जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य था। लेकिन, अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। हाल ही में शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने परियोजना की समीक्षा की और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

6-लेन एक्सप्रेसवे से मिलेगी राहत
आपको बता दें कि फरीदाबाद-जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) की कुल लंबाई 31 किमी है, जिसमें 24 किमी हिस्सा हरियाणा और 7 किमी उत्तर प्रदेश में आता है। यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के सेक्टर-65 से शुरू होकर जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगा। इसकी अनुमानित लागत 2,400 करोड़ रुपये से अधिक है। वर्तमान में फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट पहुंचने में 2 घंटे से ज्यादा समय लगता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यात्रा समय नाटकीय रूप से कम हो जाएगा, जिससे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 5 हज़ार युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानिए कैसे?
इन इलाकों को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे
यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कई महत्वपूर्ण इलाकों को कनेक्ट करेगा। यह गौतमबुद्ध नगर के वल्लभनगर, अम्पुर, और झुप्पा गांवों से होकर गुजरेगा, साथ ही हरियाणा के बहपुर, कलां, मोहना, और नरहावली गांवों को जोड़ेगा। इसके अलावा, यह एक्सप्रेसवे कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP), यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई हाईवे, और कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) हाईवे से भी जुड़ेगा, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
कालिंदी कुंज रोड पर भी अपडेट
कालिंदी कुंज रोड को लेकर भी एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। अधिकारियों ने कहा कि इस मार्ग के 1 किमी लंबे खंड के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है। जल्द ही इस परियोजना पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Aadhar Update: अब आसानी से नहीं होगा आधार अपडेट, चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
समय पर पूरा हो निर्माण
शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने परियोजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए जिससे यह एक्सप्रेसवे जल्द से जल्द जनता के लिए उपलब्ध हो सके। यह परियोजना न केवल फरीदाबाद और नोएडा के बीच आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देगी।

