Noida Airport

Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट के पास पेट्रोल पंप, होटल खोलने वाली स्कीम पढ़िए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Airport के पास पेट्रोल पंप, होटल के लिए प्लॉट स्कीम…सीईओ ने की घोषणा

Greater Noida News: नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida Airport) के पास होटल और पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलना चाह रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह (Dr. Arunvir Singh) ने इसको लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। उनके अनुसार अगले 48 घंटे के अन्दर बहुत सारी स्कीम यमुना सिटी (Yamuna City) में लॉन्च होने जा रही है। इन स्कीमों से लाखों लोगों को फायदा होगा। अबकी बार 22 हाउसिंग सोसाइटी के लिए स्कीम लॉन्च होगी। यह जानकारी मिलते ही बिल्डरों के कान खड़े हो गए हैं। वह अपनी फाइल को पूरा करने में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः DND-KMP Expressway: इस एक्सप्रेसवे पर सफ़र 3 गुना महंगा

Pic Social Media

अस्पतालों के लिए प्लॉट स्कीम

सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह (Dr. Arunvir Singh) ने जानकारी दी कि 3 पेट्रोल पंप प्लॉट की स्कीम लेकर आ रहे हैं। इसके साथ ही 8 अस्पताल के प्लॉट की स्कीम भी आ रही है। इसमें 10 हजार वर्ग मीटर, 5 हजार वर्ग मीटर और 4 हजार वर्ग मीटर के 8 प्लॉट होंगे। सभी अस्पतालों के लिए सेक्टर-18, सेक्टर-20 और सेक्टर-22ई में जमीन आवंटित कर दी जाएगी। साथ ही 12 होटल को लेकर स्कीम लॉन्च लाई जाएगी। यह सभी होटल इंटरचेंज के पास होंगे। इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कमर्शियल प्लॉट स्कीम

सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह के मुताबिक गुरुवार या शुक्रवार को होटल की स्कीम लॉन्च हो जाएगी। इसके साथ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के 5 प्लॉट लेकर आ रहे हैं। इसमें 5 एकड़, 10 एकड़, 22 एकड़, 25 एकड़ और 33 एकड़ के हाउसिंग सोसाइटी के लिए प्लॉट होंगे। इसके साथ ही कमर्शियल प्लॉट स्कीम को लाने के लिए अप्रूवल डाला गया है।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: सोसायटी के अंदर बुजुर्ग मां-बेटे से मारपीट

48 घंटे के अन्दर लॉन्च होगी स्कीम

सीईओ ने आगे जानकारी दी कि यमुना सिटी में धार्मिक स्थान और आश्रम का अभी कमी है। इसलिए इसकी स्कीम लाई जा रही है। वहीं, कल्चर सेंटर और ओल्ड एज होम के लिए प्लॉट की स्कीम अगले 48 घंटे के अन्दर लॉन्च होगी। आपको बता दें कि काफी तेजी के साथ नोएडा एयरपोर्ट के आसपास विकास हो रहा है।