Noida Airport का निरीक्षण करने पहुंचे CM Yogi, अधिकारियों को दिए यह निर्देश
Noida Airport: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट (Noida International Airport) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ग्रेटर नोएडा दौरे पर हैं। वह जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida Airport) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने अचानक पहुंच गए। सीएम योगी ने चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन, प्राधिकरण और एयरपोर्ट की विकासकर्ता कम्पनी के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। सीएम ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट (Airport) का निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एयरपोर्ट निर्माण कार्यों में अगर किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो शासन स्तर पर अवगत कराते हुए उसका निस्तारण कराया जाए।
ये भी पढ़ेंः IKEA Group: नोएडा में बनाएगा दुनिया का पहला Meeting Hub, CM Yogi ने रखी आधारशीला
सीएम ने दिए यह निर्देश
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक (Review Meeting) में निर्माण कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जिन गांवों में भूमि अधिग्रहण करने में दिक्कत आ रही है वहां जिले के उच्च अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्राम वासियों से बातचीत की जाए। उनकी समस्याओं को हल किया जाए और शांतिपूर्ण तरीके से भूमि अधिग्रहण कार्य पूर्ण कराएं। सीएम ने आगे कहा कि जमीन अधिग्रहण कार्य में अधिकारीगण इस बात का विशेष ध्यान रखें की कोई भी बाहरी व्यक्ति ग्राम वासियों को भूमि अधिग्रहण के संबंध में भ्रमित ना करने पाए। उन्होंने निर्देश दिया की यूपीडा संस्था को भूमि अधिग्रहण का काफी अनुभव है, इसलिए अधिकारीगण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर की भूमि अधिग्रहण के लिए उनके अनुभव का भी लाभ लें।
ये भी पढ़ेंः Afg vs NZ: बारिश और अव्यवस्था की भेट चढ़ा पहला दिन का टेस्ट मैच
एयरपोर्ट की हो बेहतर कनेक्टिविटी- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान देने को लेकर कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से सभी मार्गों को कनेक्ट किया जाए। इसके साथ ही, कार्ययोजना बनाकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक रेल, मेट्रो तथा अन्य परिवहन सुविधा का काम भी पूरा किया जाए जिससे एयरपोर्ट के साथ ही रेल, मेट्रो तथा अन्य परिवहन सुविधा भी सुनिश्चित की जा सके। सीएम योगी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर पर मल्टी लेवल पार्किंग का भी निर्माण कराया जाए, जिससे आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। बैठक में सांसद महेश शर्मा, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, यमुना प्राधिकरण के अधिकारी एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारी उपस्थित रहे।
पीएम आज आएंगे ग्रेटर नोएडा
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में हो रहे इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में 11 से 13 सितंबर तक आयोजित होने वाले सेमीकॉन इंडिया-2024 के शुभारंभ के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। वहीं पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित सेमीकान इंडिया एक्सपोजिशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। इसमें कई वीवीआईपी का आगमन होगा। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सुचारू और सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर भारी मालवाहक और हल्के मालवाहकों को प्रतिबंधित कर दिया है।