Flat खरीदारों को गुमराह करना नोएडा के कुछ बिल्डरों को भारी पड़ने वाला है.. इस खबर से बिल्डरों में हड़कंप मचा है। हड़कंप मचने की वजह कुछ बिल्डरों के खिलाफ निकला गिरफ्तारी का वारंट भी है। बताया जाता है कि इन बिल्डरों के दफ्तर भी सील होंगे।
ये बिल्डर सरकार के बकायेदार हें। सिर्फ दादरी तहसील की ही बात करें तो वहां के 70 से भी ज्यादा बिल्डरों से 487 करोड़ रुपये वसूले जाने हैं।
बकाया वसूलने की कवायद हुई तेज
लाइव हिन्दुस्तान पर आई एक खबर के मुताबिक बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। सुपरटेक समूह पर सख्ती के एक दिन बाद ही रुद्रा, जतस्या और अंतरिक्ष बिल्डर के प्रोपराइटर्स को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी कर दिए गए। वहीं, जेपी एसोसिएट्स, लॉजिक्स और महागुन के कार्यालयों को सील करने के आदेश जारी हुए हैं। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से बिल्डर लॉबी में हड़कंप मचा हुआ है।