उद्भव त्रिपठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा की आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी (Amrapali Platinum Society) में कार से जलने वाले दो दोस्त थे। कार हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire brigade) टीम और पुलिस की टीम पहुंची। मृतकों में से एक की पहचना हो गई, जो कार का मालिक भी है। वहीं युवक के दोस्त की भी मौत हुई है, पुलिस उसकी पहचान करने में लगी हुई है। कार में आग किस कारण से लगी अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है। घटना शनिवार सुबह नोएडा (Noida) के सेक्टर 113 थाना स्थित अम्रपाली प्लेटटिनम समिति के पास की है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में बनने जा रहा है NCR का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट पार्क
ये भी पढ़ेंः जेवर एयरपोर्ट से उड़ाने भरने वाली पहली एयरलाइंस का नाम फ़ाइनल
बताया गया कि नोएडा के थाना सेक्टर-113 नोएडा स्तिथ आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी सेक्टर-119 में सुबह ही एक स्विफ्ट कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कार में लगी आग को बुझाया। इसके बाद पुलिस को कार में दो लोगों के शव मिले। कार में लगी आग में दोनों बुरी तरह से जल गए और उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।
कार रुकी और भड़क गई आग
पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली तो पता चला कि सुबह करीब 6 बजकर 08 मिनट पर आकर समिति के पास कार आकर रुकती है और 6 बजकर 11 मिनट पर स्विफ्ट कार में आग भड़क जाती है। पुलिस का अंदेशा है कि कार में लगी आग के कारण अंजर बैठे दोनों लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला, जिसके कारण दोनों ही जिंदा जल गए।
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिसः ADCP
घटना पर नोएडा एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि घटना सेक्टर 113 थाना स्थित अम्रपाली प्लेटटिनम समिति के पास की है। सफेद रंग की स्विफ्ट कार में अचानक से आग लगी और दो लोगों की मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। सीसीटीवी फुटेज मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि कार में दो शव मिले थे। इसके बाद उनकी पहचान का प्रयास किया गया। सामने आया कि गाड़ी को विजय चौधरी चला रहा था। विजय ने बीटेक किया था। विजय का दोस्त भी कार में था। लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।