इंटरनेट पर रील बनाना और उसे अपलोड करना ज्यादातर युवाओं की पसंद बन चुका है। लेकिन अब इसकी चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं। दर्दनाक खबर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, (GREATER NOIDA WEST) नोएडा एक्सटेंशन से है। जहां 13 साल के बच्चे की खेल-खेल में जान चली गई। खास बात यह है कि बच्चा 5 बहनों का इकलौता भाई था।
ये भी पढ़ें– बच्चे ने बस से सिर निकाला, दर्दनाक मौत गाजियाबाद के स्कूल की रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना
क्या है पूरा मामला
13 साल का सुजीत मोबाइल सामने रखकर गले में बहन का दुपट्टा डालकर सुपरमैन की तरह उड़ने की कोशिश करते हुए वीडियो बना रहा था। वीडियो बनाने के लिए वो घर में रखे ऊंचे बॉक्स पर चढ़ गया। और सुपरमैन की तरह छलांग लगा दी। इस दौरान बच्चे के गले में बंधा दुपट्टा कस गया। आनन- फानन में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खास बात यह है कि घर में बहनों के सामने ही वीडियो बनाते समय यह हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ें– नोएडा एक्सटेंशन मेट्रो को लेकर गुड न्यूज, जरूर पढ़ें
जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद के रहने वाले बृजेश 7 साल पहले नौकरी की तलाश में नोएडा आए थे। बृजेश एक फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। मासूम की मौत के बाद घर में मातम पसरा है। क्योंकि 5 बहनों के बाद सुजीत जो घर का इकलौता चिराग था, अब इस दुनिया में नहीं रहा।
वहीं पुलिस ने पैरेंट्स से बच्चों पर नजर बनाकर रखने और उन्हें इंटरनेट से दूर रखने की सलाह दी है।
Read: Greater noida west news, khabrimedia, 13 years boy be like superman