Jyoti Shinde,Editor
इंडियन एकेडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स (IAP) की ट्रांस हिंडन गाजियाबाद ब्रांच ने ख़ास पहल की है। जिसमें गाजियाबाद के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक कार्यक्रम संकल्प संपूर्ण स्वास्थ्य का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें बच्चों को उनके स्वस्थ जीवन से संबंधित आहार, शारीरिक व्यायाम, मोबाइल के उचित प्रयोग एवं ठीक ढंग से नींद कैसे लें जैसे विषयों पर रोचक जानकारी विभिन्न माध्यमों से बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा दी जाती है।
अभी तक इस कार्यक्रम के द्वारा सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल , मोरल फाउंडेशन स्कूल , रेनबो पब्लिक स्कूल, वैशाली पब्लिक स्कूल, कंपोजिट सरकारी स्कूल वैशाली के 5000 से ज्यादा बच्चों को इस वर्कशाप के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा चुका है।
IAP के अध्यक्ष डॉ सचिन भार्गव ने बताया कि हमारा उद्देश्य जिले के सभी बच्चों को धीरे-धीरे इस विषय में उनके अध्यापकों के माध्यम से जागरूक करना है ताकि भविष्य में होने वाली कई बीमारियों जैसे मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर इत्यादि से इन बच्चों को बचाया जा सके ।
संकल्प संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम में डॉ रितु वर्मा, डॉ प्रवीण गुप्ता, डॉ वैजना डोभाल, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ आशुतोष, डा करिश्मा, श्रीमती वंदना , श्रीमती राखी , श्रीमती मल्लिका मजूमदार शामिल है।