अब बैंक जाने की ज़रूरत नहीं! UPI से भी खाते में जमा कर सकेंगे पैसा

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

RBI: अगर आप UPI का इस्‍तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आपको UPI से जुड़ी एक बड़ी सुविधा आने वाली है। इस सुविधा के तहत बहुत ही जल्‍द आप UPI का इस्‍तेमाल करके अपने बैंक अकाउंट में कैश भी जमा कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि जल्‍द ही यूपीआई (UPI) के जरिए कैश जमा करने के लिए मशीन का इस्‍तेमाल कर सकेंगे। 

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर..18 साल से चक्कर काट रहे बायर्स को मिलेगा फ्लैट का मालिकाना हक

Pic Social Media

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि आरबीआई यूपीआई पेमेंट (UPI payment) को बढ़ावा देने के क्रम में बैंक ग्राहकों को Cash Deposit Machines (CDMs) में UPI के जरिए पैसे जमा करने की अनुमति दे रहा है। अभी ग्राहक डेबिट कार्ड के जरिए ही कैश डिपॉजिट मशीन में पैसे जमा कर सकते हैं। शक्तिकान्त दास ने कहा कि एटीएम में यूपीआई का उपयोग करके कार्ड-रहित नकद निकासी से प्राप्त अनुभव को देखते हुए अब यूपीआई का उपयोग करके नकदी जमा करने वाली मशीन (सीडीएम) में पैसा जमा करने की सुविधा भी प्रदान करने का प्रस्ताव है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि यह कदम ग्राहकों के लिए चीजें सुगम और बैंकों में मुद्रा प्रबंधन प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाएगा। RBI के मुताबिक, बैंकों कर नकदी जमा मशीनों के उपयोग से जहां एक तरफ ग्राहकों की सुविधा बढ़ी है वहीं बैंक शाखाओं में नकदी-जमा करने को लेकर दबाव कम हुआ है। अब यूपीआई की लोकप्रियता और स्वीकार्यता को देखते हुए बिना कार्ड के नकद जमा करने की सुविधा देने का प्रस्ताव किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: कपूरथला से अच्छी खबर..3 छात्रों NDA परीक्षा पास की

कार्ड की जरूरत होगी खत्म

अगर यूपीआई से कैश डिपॉजिट की सुविधा शुरू हो जाती है तो आपको जेब में कार्ड रखने की जरूरत ही नहीं होगी। इससे ATM कार्ड रखने, खोने या बनवाने की समस्‍या भी खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही अगर आपका ATM कार्ड चोरी भी हो जाता है तो उसे ब्‍लॉक करवाने के बाद भी कैश डिपॉजिट करने में समस्‍याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जानिए कैसे करेगा काम?

आपको अभी तक कैश जमा करने या निकालने के लिए डेबिट कार्ड की आवश्यकता होती है, लेकिन जब UPI की यह सुविधा आ जाएगी तो आपको डेबिट कार्ड की आवश्‍यकता नहीं होगी। बहुत जल्‍द आरबीआई एटीएम मशीन पर यूपीआई की यह नई सुविधा लाने जा रही है। इसके बाद थर्ड पार्टी ऑनलाइन पेमेंट ऐप के इस्‍तेमाल से आप एटीएम मशीन से UPI के जरिए कैश डिपॉजिट कर सकेंगे।

रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की पहली RBI मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट (Repo Rate Unchanged) को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय बैंक ने लगातार 7वीं मॉनिटरी पॉलिसी (RBI Monetary Policy) बैठक में रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर स्थिर रखा है।