उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में इन दिनों पड़ रही उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करके रख दी है। उमस भरी गर्मी के साथ-साथ लोगों को सबसे ज्याादा जो परेशान कर रही है वो हो नोएडा की बिजली कटौती। नोएडा में बीते कुछ दिनों से हो रही बिजली कटौती से नोएडा के लोग काफी परेशान हैं।
ये भी पढ़ेंः Supertech-1 के लिए बड़ी ख़बर..चौराहे पर बनेगा फुटओवर ब्रिज!
ये भी पढ़ेंः Noida News: सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन से आगे इन गाड़ियों पर बैन
नोएडा सेक्टर-44 में चार घंटे बिजली गुल रही। रात एक बजे फॉल्ट होने से सेक्टर में अंधेरा छाया रहा। कटौती के चलते घंटों डीजल जनरेटर चलने से उपभोक्ताओं को दो से तीन गुना तक अधिक दर पर बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। लगातार हो रही ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। बिजली ट्रिपिंग की समस्या-122, 76, 117, 51 समेत अन्य सेक्टर में बिजली की सप्लाई बंद रही। इसके अलावा सेक्टर 11, 15, 46, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 52, 55 और 56 में भी लोग बिजली की समस्या से जूझते रहे
डीजल जनरेटर अधिक चलने से बढ़ रहा है बिजली बिल
सेवन एक्स, सेक्टर-121, सेक्टर-137, 128 की सोसायटियों से बिजली की कटौती की लगातार शिकायत मिल रही है। कटौती के चलते घंटों डीजल जनरेटर चलने से उपभोक्ताओं को दो से तीन गुना तक अधिक दर पर बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। लोगों ने इंटरनेट मीडिया व दूसरे माध्यमों से विद्युत निगम के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई राहत नहीं मिल पाई। सेक्टरों में भी बिजली की सप्लाई बाधित रही। लोग लगातार बिजली निगम के अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। मार्च से स्थिति जस की तस बनी हुई है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi