Nitish Kumar

Nitish Kumar: जेडीयू ने बताया बिहार के लिए क्यों ज़रूरी हैं सीएम नीतीश?

बिहार
Spread the love

Nitish Kumar: बिहार के लिए जरूरी हैं नीतीश कुमार, जेडीयू ने कर दिया साफ

Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की राह पर बढ़ रहा है। सीएम नीतीश कुमार में बिहार से जंगलराज को खत्म कर सुशासन की सरकार चलाई है। युवाओं को रोजगार से लेकर बेहरत चिकत्सा सेवा लोगों को मिल रही है। बिहार में हर ओर सड़कों का जाल बिछ रहा है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में हुए लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी ने बिहार में खूब जनसमर्थन हासिल की थी। लोकसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) ने 30 सीटों पर शानदार जीत हालिस की थी। वहीं विधानसभा चुनाव की बात करें तो 174 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर इस पार्टी की बढ़त है। सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता को देखते हुए बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कह दी है।

ये भी पढ़ेंः Patna: माननीय उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री ने किया पौधा संरक्षण योजना की समीक्षा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

क्या कहा अश्विनी चौबे ने

बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले रहे हैं। उनको उप प्रधानमंत्री का दर्जा प्राप्त कर दिया जाए तो बिहार के लोगों को और खुशी होगी। इसके साथ ही हमें जगजीवन राम के बाद हमें दूसरा उप प्रधानमंत्री मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि ये हमारी व्यक्तिगत इच्छा है। हालांकि बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार ही होंगे।

ये भी पढे़ंः Patna: बिहारशरीफ में निर्माणाधीन घंटाघर पर फैलाई जा रही भ्रामक खबरें

अश्वनी चौबे के बयान JDU ने ये कहा

अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) का बयान आने के तुरंत बाद जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि कोई क्या कहते हैं यह व्यक्तिगत संदर्भ नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुले मंच से कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की राजनीतिक जोड़ी ने विपक्ष को राजनीतिक रूप से लकवाग्रस्त घोषित करा दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने 30 सीटें जीती। 174 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर हमारी बढ़त है। नीतीश कुमार बिहार के लिए उम्मीद है, जिसमें एलजेपी, बीजेपी, रालोमो के केंद्रीय नेतृत्व को विश्वास है।