Nitish Kumar: Before Chhath, CM Nitish gave great news to the Panchayat representatives.

Nitish Kumar: छठ से पहले CM Nitish ने पंचायत प्रतिनिधियों को दी बड़ी खुशखबरी

बिहार राजनीति
Spread the love

Nitish Kumar: बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने छठ (Chhath) पर्व से पहले पंचायत जनप्रतिनिधियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने छठ पर्व से पहले पंचायत जनप्रतिनिधियों को उनकी सैलरी देने का फैसला लिया है। इस संबंध में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों को छठ पर्व तक मानदेय मतलब सैलरी का भुगतान कराने का निर्देश दिया है। 

ज्ञात हो, राज्य में पंचायती राज (Panchayati Raj) के जनप्रतिनिधियों का मानदेय दो गुना कर दिया गया, लेकिन नए दर पर भुगतान पहली बार होने जा रहा है। लिहाजा, त्योहार पर नीतीश सरकार ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है। केदार गुप्ता (Kedar Gupta) ने बताया कि मानदेय भुगतान के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध है। पंचायत जनप्रतिधियों में सबसे अधिक 1 लाख 10 हजार पंचायत वार्ड सदस्य हैं।

ये भी पढ़ेंः Bihar: ट्रॉफी गौरव यात्रा का राजेंद्र स्टेडियम सिवान में हुआ भव्य स्वागत

बता दें कि सूबे के अंदर 8,053 मुखिया, 8,053 सरपंच, 8,053 पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद के अध्यक्ष से लेकर सदस्य तक लगभग 2.37 लाख जनप्रतिधियों को मानदेय का भुगतान होना है। वर्तमान में जनप्रतिनिधियों को साल में दो से तीन बार मानदेय का भुगतान होता है। अप्रैल के बाद अभी तक बढ़ी हुई दर से मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है। मंत्री के आदेश पर अब छठ से पहले उनका भुगतान हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में तेजी लाएं, समीक्षा बैठक में बोले- सीएम नीतीश