nikesh pandey gets gold medal

Supetech EV1 के निकेश पांडे ने तो कमाल ही कर दिया

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

CSE-Big data Analytics के लिए मिला Gold Medal

निकेश ने NSUT से ली है इंजीनियरिंग की डिग्री

Jyoti Shinde,Editor,khabrimedia.com

Supetech EV1: कहते हैं बच्चे के पांव पालने में ही दिखने लग जाते हैं। इस सपने को सच कर दिखाया है Greater Noida West की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1, B-14) टावर के रहने वाले निकेश पांडे (Nikesh Kumar Pandey) ने। जिन्हें अपनी मेहनत और काबिलियत की बदौलत ना सिर्फ देश के अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिला बल्कि निकेश ने शानदार पढ़ाई की वजह से गोल्ड मेडल भी हासिल कर लिया।

Netaji Subhas University of Technology से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले निकेश को उनके बेतररीन परफॉर्मेंस के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।  

दीक्षांत समारोह में दिल्ली के माननीय लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना जो कि NSUT के चांसलर भी हैं, ने छात्रों को संबोधित भी किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि के रूप में, HCL के सह-संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित डॉ. अजय चौधरी ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों की हौसलाअफजाई की। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं। सीएम आतिशी ने मेधावी बच्चों को देश का भविष्य बताया।

ख़ास मौके पर निकेश के पेरेंट्स भी मौजूद थे। निकेश अपनी इस कामयाबी से खुश हैं और इसका क्रेडिट, अपनी मेहनत, टीचर्स की गाइडेंस और माता-पिता और बहन को दे रहे हैं।

ख़बरी मीडिया की तरफ से निकेश पांडे को उनकी इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।