नेशनल हिंदी चैनल न्यूज24(News24) को एक ऐसे स्पोर्ट्स एंकर(Sports Anchor) की तलाश है जो क्रिकेट का ज्ञान रखता/रखती हो। यह वैकेंसी न्यूज24 के डिजिटल प्लेटफार्म के लिए है। जिसके लिए 3-5 साल का अनुभव जरूरी है। भर्ती नोएडा ऑफिस के लिए की जा रही है। कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का 3-5 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. अपना रिज्युमे manak.gupta@bagconvergence.in पर भेजकर अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: LALLANTOP में एंकर से लेकर कंटेट राइटर की भर्ती


