कुमार जलज की कलम से…
कहते हैं बादशाहत चाहे जिस किसी की हो, ज्यादा दिनों तक नहीं टिकती…टीवी इंडस्ट्री का दस्तूर भी यही कहता है..आज न्यूज18 सिरमौर बना बैठा है और इंडिया टीवी नंबर1 से लुढ़ककर नंबर3 पर जा पहुंचा है।
5 दिनों पहले ही इंडिया टीवी ने नंबर1 बनने का जश्न मनाया लेकिन एक हफ्ते बाद ही जश्न पूरी तरह धुल गया। ऐसा धुला कि नंबर1 से सीधे नंबर3 पर आ गिरे।
कोई नहीं, फिर उठेंगे, फिर चढ़ेंगे..
ताजा रैंकिंग के मुताबिक न्यूज18 इंडिया 13 फीसदी TRP के साथ नया बादशाह बन गया है। वहीं आजतक की TRP 12.8% है..ना बढ़ी..ना ही घटी। इंडिया टीवी 12.8 फीसदी TRP के साथ नंबर3 पर चला गया है।
चौथे नंबर पर रिपब्लिक भारत है। जो रिकॉर्डतोड़ गिरने के बाद भी धीरे-धीरे ऊपर चढ़ रहा है। रिपब्लिक भारत की TRP 12.1 है। 9.7% TRP के साथ टीवी9 भाररवर्ष 5वें नंबर पर है। हालांकि टीवी9 की TRP 0.2% चढ़ी है।
उसके बाद Zee News 8.1, ABP News 6.8 , Times Now Navbharat, News Nation 6.0, Good News Today 5.5, News 24 3.9 और India News 2.4 है।
((लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं और कई मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं।))