Greater Noida West के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर
Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) तेजी से विकास के पथ पर बढ़ रहा है। सरकारों का ध्यान भी इस इलाके को NCR के दूसरे इलाकों से बेहतर कनेक्टविटी प्रदान करना और इसके सर्वांगीण विकास की ओर है। ग्रेटर नोएडा में ही देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा यानी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) भी बन रहा है, जिसका काम भी लगभग पूरा होने वाला है। ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी (Film City) के साथ ही कई औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित हो रहे हैं। ऐसे में ग्रेटर नोएडा की NCR के दूसरे शहरों से कनेक्टिविटी को और भी बेहतर किया जा रहा है। इसमें हाईवे, ट्रेन और मेट्रो सभी चीजें शामिल हैं। इसी क्रम में यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने रैपिड-कम-मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए फंड की भी घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की Gaur City में IPL की तर्ज़ पर KPL
बोर्ड मीटिंग (Board Meeting) के बाद यीड़ा ने घोषणा की है। यीड़ा की इस घोषणा से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली रैपिड रेल-कम-मेट्रो रेल के माध्यम से जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट हो जाएगा। जेवर एयरपोर्ट के अगले साल अप्रैल तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके साथ ही यीडा की बोर्ड बैठक में जमीन अधिग्रहण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और रियल स्टेट को लेकर बातचीत हुई।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बहुत खास होगा गाजियाबाद-नोएडा एयरपोर्ट ट्रैक
गाजियाबाद में RRTS कॉरिडोर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बन रहे 72.44 किमी लंबा ट्रैक अपने आप में बहुत खास होगा। क्योंकि इसे ट्रैफिक के तीन अलग अलग माध्यमों के लिए एक साथ इस्तेमाल किया जाएगा। इस ट्रैक पर रैपिड रेल के साथ ही मेट्रो भी दौड़ेगी। सिर्फ यही नहीं इसी रूट पर लाइट रेल सेवा देगी। यीडा के CEO अरुण वीर सिंह के अनुसार यह भारत का पहला प्रोजेक्ट होगा, जिसमें रैपिड रेल (Rapid Rail), मेट्रो और लाइट रेल (Light Rail) भी एक ही ट्रैक पर चलेंगे।
ये भी पढे़ंः Delhi-NCR..मौसम को लेकर IMD ने जारी किया ख़तरनाक अलर्ट
14 किमी में चलेगी लाइट रेल
नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) से गाजियाबाद RRTS तक रैपिड रेल का संचालन किया जाएगा, जो आगे एक ओर दिल्ली और दूसरी तरफ मेरठ को जोड़ेगा। इसी ट्रैक पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो चलेगी। नोएडा एयरपोर्ट से यीड़ क्षेत्र में सेक्टर 21 जहां फिल्म सिटी बनेगी, वहां तक लाइट रेल (LRT) चलाने का प्रस्ताव है। लाइट रेल कुल 14 किमी की दूरी के लिए चलेगी। LRT की हाई स्पीड 21 किमी प्रति घंटा होगी। रैपिड रेल 140 किमी प्रति घंटा और मेट्रो 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।
नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट
नोएडा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नॉलेज पार्क-5 को जोड़ेगा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 4 में नोएडा मेट्रो भी रैपिड रेल से कनेक्ट होगी। सेक्टर 4 से नॉलेज पार्क-5 के बीच एक्वा लाइन मेट्रो, रैपिड रेल के ट्रैक पर आएगी। अरुण वीर सिंह के अनुसार NCRTC इस रेल प्रोजेक्ट के लिए फंड की व्यवस्था करेगा। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो हम राज्य के अपने HUDCO से 30 हजार, 529 करोड़ का लोन लेंगे। इस प्रोजेक्ट को अगले 4-5 साल में तैयार करना है, क्योंकि हम एयरपोर्ट तक मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना चाह रहे हैं।
रैपिड रेल सिर्फ 11 स्टेशनों पर ही रुकेगी
नोएडा सेक्टर 51 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से कनेक्ट करने वाली एक्वा लाइन मेट्रो के लिए इस प्रोजेक्ट में कुल 11 स्टेशन बनेंगे। आरआरटीएस के 11 स्टेशनों पर भी एक्वा लाइन मेट्रो का स्टॉपेज होगा। रैपिड रेल सिर्फ 11 स्टेशनों पर ही ठहरेगी। इसमें नोएडा एयरपोर्ट पर अंडरग्राउंड एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा। आपको बता दें कि इन 11 में गाजियाबाद का स्टेशन शामिल नहीं होगा।
ये होंगे रैपिड रेल के स्टेशन
गाजियाबाद साउथ, ग्रेनो सेक्टर 4 (चार मूर्ति), ग्रेनो सेक्टर 2, ग्रेनो सेक्टर 12मलकपुर, एल्फा-1, ईकोटेक-6, दनकौर, यीड़ा नॉर्थ (सेक्टर-18), यीड़ा सेंट्रल (सेक्टर-21) नोएडा एयरपोर्ट
ये होंगे नोएडा मेट्रो के स्टेशन
सिद्धार्थ नगर, ग्रेनो सेक्टर-16 सी (गौर सिटी), ईकोटेक -12, ग्रेनो सेक्टर-3, ग्रेनो सेक्टर-10, नॉलेज पार्क-5, पुलिस लाइन सूरजपुर, इकोटेक-2,नॉलेज पार्क-3, ओमेगा-2, इकोटेक-1ई
4 महीने में शुरू हो जाएगा काम
आपको बता दें कि 72.44 किमी लंबे रैपिड रेल रूट में 71.5 किमी का ट्रैक एलिवेटेड तैयार किया जाएगा और मात्र 1.29 किमी ही अंडरग्राउंड रहेगा। इस रूट पर कुल 22 स्टेशन होंगे, जिनमें से 21 एलिवेटेड होंगे और एक अंडरग्राउंड। भविष्य में 12 स्टेशनों का एक्सपेंशन हो सकता है। वैसे तो रैपिड रेल में कुल 38 स्टेशन होंगे, लेकिन डीपीआर में सिर्फ 25 स्टेशनों के बारे में ही जिक्र किया गया है, जिन पर केंद्र से अनुमति मिलने पर अगले 4 महीने में काम शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि 4 महीने से पहले केंद्र की तरफ से मंजूरी मिल जाएगी।
भविष्य की ये है योजना
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक एक तरफ रैपिड रेल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) से कनेक्ट करेगी। तो वहीं दूसरी और उसी ट्रैक पर चलने वाली मेट्रो नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लोकल सफर को आसान बनाएगी। जबकि तीसरी ओर लाइट रेल एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों को कनेक्ट करेगी। भविष्य में रैपिड रेल को सराय काले खान से आगे IGI एयरपोर्ट तक जोड़ने की भी योजना है। जिससे नोएडा एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट आपस में कनेक्ट हो सकेंगे।