Noida-ग्रेटर नोएडा के 10 लाख लोगों के लिए जरुरी खबर है।
Noida-Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से रोजाना गुजरने वाले करीब 10 लाख वाहन चालकों (Vehicle Drivers) को जाम से राहत दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने अपनी योजना में बदलाव किया है। पहले यहां सड़क चौड़ीकरण की योजना बनाई गई थी, लेकिन राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का मुख्य द्वार बाधक बनने की वजह से इसे रद्द करना पड़ा। अब प्राधिकरण वैकल्पिक उपायों की तलाश कर रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

प्रेरणा स्थल के कारण अटकी सड़क चौड़ीकरण योजना
आपको बता दें कि सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल (National Dalit Inspirational Centre) के पास से गुजरने वाली सड़क को चौड़ा करने की योजना थी। इसके तहत सेक्टर-18 फ्लाईओवर से डीएनडी लूप तक 400 मीटर लंबी सड़क चौड़ी होनी थी। स्मारक समिति से अनुमति भी मिल चुकी थी, लेकिन चौड़ीकरण के बाद प्रेरणा स्थल का मुख्य द्वार सीधे सड़क पर आ जाता। सुरक्षा कारणों और तकनीकी दिक्कतों (जैसे पास के नाले को तोड़ने की जरूरत) के चलते योजना रद्द करनी पड़ी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में बिजली-पानी को लेकर बवाल!
वैकल्पिक उपायों की तलाश शुरू
जाम की समस्या को कम करने के लिए प्राधिकरण पहले ही कई कदम उठा चुका है। सेक्टर-15ए और सेक्टर-16ए फिल्म सिटी के पास फुटपाथ छोटा करके एक लेन बढ़ाई गई, वहीं डीएनडी लूप पर 13 पेड़ों को स्थानांतरित कर सड़क चौड़ी की गई। लेकिन प्रेरणा स्थल के पास स्थिति जस की तस बनी हुई है। अब प्राधिकरण अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है, ताकि दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ओर आने-जाने वाले लोगों को राहत मिल सके।
रोजाना जाम में फंसते हैं लाखों वाहन
महामाया, फिल्म सिटी, डीएनडी, सेक्टर-14ए, सेक्टर-15ए और सेक्टर-16ए से होते हुए प्रतिदिन करीब 10 लाख वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। सेक्टर-18 फ्लाईओवर से नीचे उतरते ही वाहनों को जाम का सामना करना पड़ता है। सड़क चौड़ीकरण से उम्मीद थी कि यह समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी, लेकिन अब अन्य समाधान तलाशे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida west: गैलेक्सी वेगा सोसाइटी निवासियों की मीटिंग, AOA की कार्यशैली पर सवाल
सुरक्षा कारणों से लिया गया निर्णय
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण से प्रेरणा स्थल का मुख्य द्वार सीधे सड़क पर आ रहा था, जो सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं था। इसलिए इस योजना को रद्द करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जाम से निजात दिलाने के लिए जल्द ही बेहतर विकल्प लागू किए जाएंगे।