कर्नाटक के नतीजों के साथ ही मीडिया इंडस्ट्री में भी बड़े फेरबदल की ख़बरें आ रही हैं… सूत्रों की माने तो चंद्रभान सोलंकी ने जी न्यूज़ को अलविदा कह दिया है और वो जल्द ही न्यूज़ नेशन ज्वाइन करने वाले हैं. ये न्यूज़ नेशन में चंद्रभान सोलंकी की दूसरी पारी होगी. चंद्रभान सोलंकी के हाथों में चैनल की एडिटोरियल कमान होगी.
ये भी पढ़ें: आपकी फेवरेट एंकर अदिति अवस्थी अब Zee न्यूज़ पर नहीं दिखेंगी
पिछले कई दिनों से चंद्रभान सोलंकी के Zee News छोड़ने की चर्चाएँ चल रहीं थीं. कर्नाटक चुनाव की वजह से इस फ़ैसले की पुष्टि नहीं हो पा रही थी. कहा जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और कर्नाटक चुनाव ख़त्म होने के साथ ही वहाँ से विदाई भी ले ली है. चंद्रभान सोलंकी जी न्यूज़ में आउटपुट की कमान सँभाल रहे थे. हाल के दिनों में ज़ी न्यूज़ में कई नए प्रोग्राम की रूप-रेखा तय करने में उनकी अहम भूमिका रही है।
ये भी पढ़ें: एंकर प्रीति दहिया का Zee न्यूज़ को ‘नमस्ते’
चंद्रभान सोलंकी इसके पहले भी न्यूज़ नेशन में लंबी पारी खेल चुके हैं. उनकी वापसी को काफ़ी अहम माना जा रहा है. एडिटोरियल हेड रंजीत कुमार की विदाई के बाद से ही न्यूज़ नेशन को एक बेहतर प्रोफेशनल हेड की तलाश थी. टीआरपी की रेस में कभी टॉप 5 में शुमार रहे न्यूज़ नेशन ने अपने कंटेंट के बूते अलग पहचान बनाई है. चंद्रभान सोलंकी शुरुआती टीम का हिस्सा रहे हैं और मैनेजमेंट को भरोसा है कि मौजूदा उठापटक के दौर में उनकी वापसी से चैनल को फ़ायदा होगा.
स्टार न्यूज़ और आजतक में आपने लंबी प्रोफेशनल पारी खेली है. ज़ी न्यूज़ से पहले इंडिया न्यूज़ में आपने आउटपुट की कमान सँभाली. चंद्रभान सोलंकी, न्यूज़ इंडस्ट्री के बेहतरीन एडिटोरियल समझ वाले पत्रकारों में शुमार किए जाते हैं. वो हमेशा से नए प्रयोगों में यक़ीन करते हैं. कंटेंट में नया क्या किया जाए जिससे पत्रकारिता के मूल्य भी बरकरार रहें और दर्शकों से भी सीधा नाता बन सके, इस पर वो लगातार सोचते-विचारते रहे हैं.
अब एक बार फिर न्यूज़ नेशन में वो कुछ नए प्रोग्राम और बदलावों के साथ आएँ तो कोई अचरज नहीं.
ख़बरीमीडिया की तरफ से चंद्रभान सोलंकी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
Read:- NewsNation, chandrbhan solanki, zeenews, medianews, abp news, aajtak, india news,Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism