News India: नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया(News India) में पत्रकारों के लिए Vacancy निकली है। ये Vacancy खुद चैनल के CEO- एडिटर-इन-चीफ राणा यशवंत(Rana Yashwant) ने निकाली है। चैनल ने जिन पदों के लिए भर्ती निकाली है उसमें सीनियर प्रोड्यूसर, पैकेजिंग प्रोड्यूसर, ग्राफिक आर्टिस्ट, ऑनलाइन Wasp डिजायनर, वीडियो एडिटर्स और Researchers की जरुरत है। बाकी की डिटेल विज्ञापन में है। आप अपना Resume Email/Whatsapp के जरिए भेज सकते हैं।

आपको बता दें हाल ही चैनल में वरिष्ठ पत्रकार Rana Yashwant: की एंट्री हुई है। मैनेजमेंट को भरोसा है कि राणा यशवंत की अगुआई में चैनल अलग पहचान बनाएगा और नई ऊंचाइयां छूएगा।

