ज्योति शिंदे, एडिटर, खबरीमीडिया
डेली पोस्ट(Daily Post) यही नाम है चैनल का। जो जल्द ही पंजाब के मोहाली से लॉन्च होने जा रहा है। जिसमें बड़े पैमाने पर पत्रकारों की भर्ती होनी है।
चैनल को एंकर्स, रिपोर्टर, प्रोड्यूसर से लेकर इनपुट, एडमिन और प्रोडक्शन के लिए पत्रकार चाहिए। इसके लिए चैनल की तरफ से भर्तियां भी निकाली गई है। हालांकि सभी भर्ती पंजाब को मोहाली ऑफिस के लिए की जाएगी। विज्ञापन में ईमेल आईडी के साथ WhatsApp नंबर भी दिया हुआ है।
आपको बता दें डेली पोस्ट चैनल के ग्रुप एडिटर और सीईओ(Group Editor & Ceo) हैं जगदीप सिंह संधू(Jagdeep Singh Sandhu)।
खबरीमीडिया से बातचीत के दौरान जगदीप सिंह संधू ने बताया कि विजिलेंट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड बैनर के तले लॉन्च हो रहा चैनल डेली पोस्ट पंजाब का सबसे बड़ा चैनल होगा। इसमें नेशनल चैनल जैसा बड़ा सेटअप लगाया जा रहा है। चैनल के अंदर बेहतरीन मशीनरी लगाई जा रही हैं। भव्य स्टूडियो बनाया जा रहा है। चैनल का ज्यादा फोकस प्रोग्रामिंग पर होगा और इसके लिए बेस्ट टैलेंट हायर किए जा रहे हैं। Journalism of hope, इसी टैग लाइन पर काम करते हुए चैनल पंजाब के आम आदमी की नई आवाज बनकर उभरेगा।
ये वही जगदीप सिंह संधू है जो 15 सालों तक इंडिया टीवी के पंजाब-हरियाणा के ब्यूरो चीफ रहे। फिर जगदीप टीवी9 भारतवर्ष पहुंचे और और फिर ज़ी पंजाब-हरियाणा, हिमाचल के एडिटर बने। हाल ही में जगदीप सिंह संधू ने चैनल में बतौर ग्रुप एडिटर ज्वाइन किया है। 22 साल से पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जगदीप सिंह संधू रिपोर्टिंग के मास्टर माने जाते हैं। पठानकोट हमला हो या कोई और बड़ी खबर..खबरों के मामले में जगदीप सिंह संधू का कोई मुकाबला नहीं। मुमकिन है कि जगदीप संधू नए चैनल में वही हुनर दिखाएंगे और चैनल को आगे ले जाने में अहम रोल अदा करेंगे।
खबरीमीडिया की तरफ से जगदीप सिंह संधू को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
READ : Jobs in Tv Media, Journalism, Student, Career, Media, Latest News, Media