उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा से ग्रेनो वेस्ट तक मेट्रो चलाने को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। नोएडा से ग्रेनो वेस्ट तक मेट्रो ले जाने के लिए नए रूट तलाशने का काम शुरू हो गया है। यह रूट सेक्टर-5 (Sector-5) से सेक्टर-6, सेक्टर-7 कैलाश अस्पताल के सामने से होकर सेक्टर-22 तक है। केंद्र सरकार के निर्देश पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने इस रूट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है। बता दें कि यह काम ब्लू और एक्वा लाइन को आपस में जोड़ने के लिए हो रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West प्राधिकरण दफ्तर का नया बॉस, कौन?
ये भी पढ़ेंः Noida: जेपी अमन में रहने वाले रेजिडेंट्स के साथ लाखों की ठगी
अभी तक जिस रूट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनी हुई है, वह सेक्टर-5 से सेक्टर-72 बाबा बालकनाथ मंदिर के सामने से पर्थला गोलचक्कर होते हुए ग्रेनो वेस्ट तक है। इस डीपीआर को यूपी केबिनेट से मंजूरी भी मिल गई है। अब पिछले सप्ताह केंद्र सरकार के स्तर पर हुई बैठक में मंत्रालय के अफसरों ने एनएमआरसी को नए रूट की संभावना तलाशने के निर्देश दिए थे। लेकिन बैठक में एनएमआरसी की तरफ से बता दिया गया था कि सेक्टर-5-52 स्टेशन को स्काईवॉक के जरिए जोड़ने पर काम चल रहा है। इसके जरिये एक्वा और ब्लू लाइन जुड़ जाएंगी। इसको केंद्र सरकार ने काफी नहीं बताया था।
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद अब एनएमआरसी ने नए रूट पर भी मंथन शुरू कर दिया है। यह रूट सेक्टर-5 से 6 के सामने से होते हुए है। सेक्टर-6 में ब्लू लाइन का मेट्रो स्टेशन है। इसी के बराबर में एक्वा लाइन के लिए नया स्टेशन बनाया जाएगा। यहीं पर ब्लू और एक्वा लाइन स्टेशन के माध्यम से आपस में जुड़ जाएंगी। अभी तक प्रस्तावित रूट में पहला स्टेशन सेक्टर-22 ही है। यह रूट अभी तक प्रस्तावित रूट से करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा होगा। अधिकारियों ने बताया कि इस रूट का आकलन शुरू कर दिया गया है। अगले सप्ताह केंद्र सरकार को इस रूट को लेकर रिपोर्ट सौंप देंगे।