Bihar

Bihar की राजनीति में नया दांव..अचानक भूमिहारों पर मेहरबान क्यों दिख रहे Tejashwi Yadav?

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar में भूमिहार जाति को लेकर राजनीति तेज हो गयी है।

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में नया दांव सामने आया है। इन दिनों बिहार में भूमिहार जाति (Bhumihar Caste) को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। बता दें कि भूमिहारों को लेकर अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) के बयान पर बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। अशोक चौधरी के बयान पर जेडीयू (JDU) के अंदर ही 2 गुटों के बीच जुबानी जंग छिड़ गयी है। भूमिहारों को लेकर बयान को लेकर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने अशोक चौधरी पर तीखा हमला बोला है। वहीं इन सबके बीच राजनीति की सही टाइमिंग को समझते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अचनाक से भूमिहारों के समर्थन में आकर खड़े हो गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः दिल्ली से बिहार लौटेंगे IAS Amritlal Meena..बन सकते हैं CM नीतीश के मुख्य सचिव

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और जदयू का चरित्र ही जातीय उन्माद फैलाने का हैं। उनके एक MP डंके की चोट पर कहते है कि कुशवाहा, मुसलमान और यादव का कोई काम नहीं करेंगे। इनके एक मंत्री कहते हैं कि भूमिहार ने वोट नहीं दिया और समाज को लेकर आपतिजनक बातें कही। लोकतंत्र में अगर कोई किसी को वोट नहीं देता तो क्या 19 वर्षों से सरकार में बैठे जदयू के नेता और उनके मुखिया उन जातियों का तिरस्कार करेंगे?

लोग पूछ रहे सवाल: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग यह सकारात्मक चर्चा क्यों नहीं करते कि भूमिहार जाति के कितने लोग बेरोजगार हैं? दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग में बेरोजगारी दर और साक्षरता दर क्या है? कैसे इन वर्गों की आर्थिक प्रगति और आर्थिक उत्थान होगा इस पर 19 वर्षों की NDA सरकार में बैठे लोग कोई विमर्श क्यों नहीं करते? तेजस्वी यादव के अचानक से भूमिहारों के पक्ष में खुलकर बोलने पर राजनीतिक गलियारे में एक और चर्चा तेज हो गयी है कि आखिर तेजस्वी यादव भूमिहारों पर इतने मेहरबान क्यों हैं?

Pic Social Media

लालू ने कहा था- ‘भूरा बाल’ साफ करो

बता दें कि बीते कुछ महीनों के राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर डालें तो भूमिहार समाज के लोगों में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव दोनों के प्रति नाराजगी देखी गयी है। लोकसभा चुनाव के दौरान जहानाबाद से जहां चंदेश्वर चंद्रवंशी का टिकट कटने से भूमिहार समाज के लोगों में नीतीश कुमार के प्रति नाराजगी थी। वहीं तेजस्वी यादव के कुछ बयानों और पार्टी के अंदर भूमिहारों की हिस्सेदारी को लेकर भी भूमिहार समाज के लोग तेजस्वी यादव से नाराज थे।

लेकिन, अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) के बयान के बाद तेजस्वी यादव खुलकर भूमिहारों के समर्थन में आ गए हैं। लेकिन बता दें, तेजस्वी यादवा के पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ही एक समय कहा करते थे कि भूरा बाल साफ करो। यानी लालू यादव पिछड़ों और यादव से अपील करते थे कि राजपूतों और भूमिहारों को राजनीति और सत्ता से दूर रखो।

ये भी पढ़ेः Bihar Government Subsidy: नीतीश सरकार का कॉलेजों को बड़ा तोहफ़ा

Pic Social Media

अशोक चौधरी के बयान से बढ़ा बवाल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने जहानाबाद में जनता दल यूनाइटेड के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भूमिहार जाति पर तीखा बयान देकर न सिर्फ विवाद खड़ा किया है, बल्कि बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। उन्होंने कहा मैं भूमिहार जाति को अच्छे से जानता हूं जब लोकसभा चुनाव हुआ तो इस जाति के लोग नीतीश कुमार का साथ छोड़कर भाग गए।

अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने आगे कहा कि अगर किसी उम्मीदवार ने किसी के दरवाजे पर 2-3 बार दस्तक दी तो भी वह खराब माना जाता है, जबकि अगर वही उम्मीदवार भूमिहार जाति का हो और उसने यह काम कभी ना किया हो तो उसे अच्छा माना जाता है। अशोक चौधरी ने लोकसभा चुनाव में जनता दल युनाइटेड के उम्मीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी को भूमिहार समुदाय का समर्थन न मिलने के संदर्भ में बात कर रहे थे।

बेटी की शादी भी भूमिहार जाति में हुई है: अशोक चौधरी

अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने कहा कि नीतीश कुमार ने भूमिहारों के गांव में सड़कें बनवाईं, लेकिन जब अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को टिकट दिया तो भूमिहारों ने समर्थन देने से हाथ खींच लिया। अशोक चौधरी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी का विरोध करने वाले भूमिहार नेताओं (Bhumihar Leaders) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब पार्टी ने सिंबल दे दिया तो फिर विरोध किस बात का?

मंत्री ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे लोगों को पार्टी अहमियत नहीं देगी जो लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली और मुंबई घूम रहे थे। भड़ास निकालते हुए चौधरी ने कहा कि वे जहानाबाद को और भूमिहार को खूब जानते हैं, उनकी तो बेटी की शादी भी भूमिहार जाति में हुई है।