Paytm Scam: अगर आप भी UPI यूज करते हैं तो सावधान हो जाइए। आपकी एक छोटी सी गलती आपका भारी नुकसान करा सकती है। इस खबर में हम आपको UPI स्कैम (Paytm Scam) के एक नए तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। अब आप सोच रहे हैं कि क्या UPI से भी स्कैम हो सकता है, तो चलिये आपको भी इसके बारे में बताते हैं और साथ ही बताएंगे कि इस ट्रिक को स्कैमर्स (Scammers) कैसे यूज कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः आपके पास 500 का नकली नोट तो नहीं! दिल्ली-NCR में 5 करोड़ के नकली नोट चल रहे
आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) की एक महिला के पास एक फोन आता है। वह महिला स्कूल में काम करती है, तो स्कैमर्स ने उनसे कहा कि वह अपने बच्चे की स्कूल फीस का पेमेंट किया है। और यह भी कहता है कि गलती से वह ज्यादा फीस भर दिया है और स्कैमर महिला को फीस वापस करने का दबाव बनाने लगता है।
स्कैमर की ओर से महिला के मोबाइल नंबर (Mobile Number) पर एक मैसेज भी भेज दिया जाता है। मैसेज में वह दावा करता है कि फीस का पेमेंट हो चुका है, लेकिन जब महिला अकाउंट चेक करती है तो फीस नहीं होती है। इसके बाद महिला का स्कैमर 3500 रुपए का Splitting Bill की रिक्वेस्ट भेजता है। वह एक के बाद एक महिला को बहुत सारी रिक्वेस्ट भेजता जाता है।
Paytm पर यूजर का नाम Shiva होता है। यहां यूजर फोन करके महिला को UPI PIN डालने की बात बताता है। महिला काफी कंफ्यूज हो जाती है। लेकिन समय रहते उन्हें समझ आ जाता है कि कोई उनके साथ स्कैम करने की कोशिश कर रहा है। समय रहते ही महिला सुरक्षित हो जाती है।
लेकिन हर कोई ग़ाज़ियाबाद की महिला की तरह समझदार नहीं होता। मामला दिल्ली की एक स्कूल टीचर का है।स्कैमर फ़ोन करके ख़ुद को बैंक एग्जीक्यूटिव बताता है। वो कहता है कि आपके अकाउंट में गलती से 15000 रुपये भेज दिये गये हैं जो किसी और अकाउंट में जाने थे।आपके पास क्रेडिट का मेसेज भी आया होगा। टीचर मेसेज देखती है तो भरोसा बढ़ जाता है। अब स्कैमर UPI स्कैनर भेजकर 1 रुपये स्कैन करने की बात कहता है। टीचर ने जैसे ही UPI पिन डाला,उनके अकाउंट से 1 लाख फ़ौरन उड़ जाते हैं। जब टीचर 15000 वाला मेसेज देखती है तो उनके होश उड़ जाते हैं क्योंकि मेसेज टाइप करके भेजा गया था।
अगर आपको भी कभी कोई ऐसी कॉल आती है तो समय रहते सतर्क होना बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी नेट बैंकिग या कोई अन्य पेमेंट ऐप्स का यूज करते हैं तो सावधान रहिए। किसी फोन या मैसेज का खूब अच्छे से जांच कर लें तभी उसके निर्देशों का पालन करें। अन्यथा आप परेशानी में पड़ सकते हैं। इस ट्रिक को स्कैमर्स यूज कर रहे हैं, और लोगों को अपने जाल में फंसा के बैंक एकाउंट खाली कर दे रहें हैं।