ज़ी न्यूज़(Zee News) के एडिटर रजनीश आहूजा ने अपने पुराने संस्थान में फिर से वापसी कर ली है। रनजीश आहूजा को ABP नेटवर्क में EVP, Special Projects की जिम्मेदारी मिली है। बीच में ख़बरें ये आ रही थी कि रजनीश आहूजा का नया ठिकाना न्यूज़18 इंडिया(News18 India होगा। लेकिन एबीपी में ज्वाइनिंग के साथ सारे कयास ख़त्म हो गए।
गौरतलब है कि रजनीश आहूजा करीब ढाई दशक से मीडिया में कार्यरत हैं और तमाम प्रमुख मीडिया संस्थानों में सीनियर लीडरशिप की भूमिका निभा चुके हैं। ‘जी मीडिया’ से पहले वह ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) में बतौर सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
रजनीश आहूजा एबीपी (पूर्व में स्टार न्यूज) के साथ करीब 17 साल से जुड़े हुए थे। एबीपी से पहले रजनीश आहूजा ‘आजतक’ चैनल का हिस्सा हुआ करते थे। वह वहां इनपुट टीम में अहम जिम्मेदारी निभाते थे। देश की प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ (ANI) को एक मुकाम तक पहुंचाने में भी रजनीश आहूजा की अहम भूमिका रही है।
पूर्व में वह ‘डीडी न्यूज’ (DD News) और ‘रॉयटर्स’ (Reuters) में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से पत्रकारिता की डिग्री ली है।
ख़बरीमीडिया की तरफ से रजनीश आहूजा को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं