Jyoti Shinde,Editor
वरिष्ठ पत्रकार मृगांक श्रीवास्तव ने ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएलएम यूनिवर्सिटी (IILM UNIVERSITY) में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर, (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) का कार्यभार संभाल लिया है। आईआईएलएम यूनिवर्सिटी 16-18 नॉलेज पार्क-2 ग्रेटर नोएडा में स्थित है, जहां विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक(Graduation) और परास्नातक(Masters) के कोर्स उपलब्ध हैं।
इससे पहले मृगांक अमर उजाला डिजिटल में सीनियर मल्टीमीडिया प्रोडूसर थे। इसके अलावा उन्हें विभिन्न मीडिया संस्थानों में 18 वर्ष से अधिक का कार्य अनुभव रहा है।
मृगां ग्रुप क्रिएटिव हेड-दैनिक सवेरा डिजिटल, क्रिएटिव हेड-नेशनल वॉइस, प्रोग्रामिंग हेड-आज़ाद न्यूज़, सीनियर प्रोडूसर-एनडीटीवी गुड टाइम्स के अलावा एमएच-1, शक्ति टीवी, इंडिया न्यूज, स्पेस टीवी, श्रद्धा चैनल समेत कई प्रोडक्शन हाउस और एडवरटाइजिंग कंपनियों में अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। बतौर फ्रीलांसर भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
कैंब्रिज स्कूल नई दिल्ली से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत मृगांक ने बैचलर्स ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और मास्टर्स ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की डिग्री प्राप्त की। अपनी स्नातक शिक्षा के दौरान उन्हें वरिष्ठ पत्रकार डॉ. नंद किशोर त्रिखा और आकाशवाणी के पूर्व अपर महानिदेशक श्री रामजी त्रिपाठी का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
इससे पहले मृगांक काफी समय तक थिएटर से भी जुड़े रहे हैं। मृगांक दूरदर्शन के एम्पैनल्ड डायरेक्टर भी रहे हैं और उसके लिए कई एपिसोड्स और पब्लिक सर्विस के प्रोग्राम भी बना चुके हैं.
मीडिया के क्षेत्र में एक वृहद अनुभव के बाद शिक्षण में क्षेत्र में मृगांक श्रीवास्तव का आना निश्चित तौर पत्रकारिता के छात्रों के लिए बेहतर साबित होगी।
ख़बरीमीडिया की तरफ से मृगांक श्रीवास्तव को नई पारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।