सावधान! आ गया है कोरोना का नया वेरिएंट

हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

त्योहारी सीजन में एक बार फिर डरा देने वाली खबर सामने आई है। क्योंकि दुनिया में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा मंडरा रहा है। दिवाली से पहले देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के दो नए सब वेरिएंट एक्स बी बी और bf.7 ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है।

इस बीच दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने ओमीक्रोन के नए वेरिएंट्स को लेकर आगाह किया है। गुलेरिया ने कहा है सभी लोगों को इस वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना ही चाहिए। और अगर आप बाहर जा रहे हैं और खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर तो आपको मास्क आवश्यक रूप से पहनना चाहिए।

इस वेरिएंट की नहीं की जा सकती है अनदेखी
BQ.1 वेरिएंट के मामले पहले ही यूके, जर्मनी और यूएस सहित कुछ देशों में आने लगे हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार कोरोना के मामलों में BQ.1 और BQ.1.1 वेरिएंट के 11% केस थे। जबकि एक महीने पहले ही ऐसे मामलों की संख्या केवल 1 प्रतिशत थी। BQ.1 और BQ.1.1 दोनों BA.5 ओमीक्रोन के ही सब वेरिएंट हैं। अमेरिका में बढ़ते मामलों के पीछे यही सब वेरिएंट कारण है।  

देश में 2,141 नए कोविड मामले, 20 मौतें
पिछले 24 घंटों में भारत में 2,141 नए कोविड-19 मामले और 20 मौतें दर्ज की गई हैं।

Read: Covid-19 positiveNew Varientkhabrimedialatest hindi news 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *