Jyoti Shinde,Editor
‘अडानी’ (Adani) समूह द्वारा टेकओवर किए जाने के बाद ‘एनडीटीवी’ (NDTV) समूह में बदलावों का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा बदलाव के तहत गौरव शाह(Gaurav Shah), जिन्हें हाल ही में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में जनरल मैनेजर और सीनियर बिजनेस पार्टनर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, अब ‘एनडीटीवी’ (NDTV) समूह में एचआर हेड होंगे।
गौरव शाह करीब एक दशक से अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड से जुड़े हुए हैं। उन्होंने वर्ष 2014 में अडानी एंटरप्राइजेज में बतौर मैनेजर (Lead Talent Execution) जॉइन किया था। यहां करीब साढ़े तीन साल तक इस पद पर जिम्मेदारी निभाने के बाद उन्हें वर्ष 2018 में सीनियर मैनेजर (एचआर) के पद पर प्रमोट कर दिया गया था।
वर्ष 2020 में गौरव शाह को डिप्टी जनरल मैनेजर और सीनियर एचआर बिजनेस पार्टनर बनाया गया और इसके बाद उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वर्ष 2022 में एसोसिएट जनरल मैनेजर और सीनियर एचआर बिजनेस पार्टनर के पद पर प्रमोट कर दिया गया।
एचआर लीडर के रूप में गौरव शाह को विभिन्न इंडस्ट्रीज में काम करने का 19 साल से ज्यादा का अनुभव है। ‘अडानी’ समूह को जॉइन करने से पहले वह ‘टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड’ (Tata Teleservices Ltd) में बतौर डिप्टी मैनेजर (एचआर) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
इसके अलावा वह ‘रिलायंस कम्युनिकेशंस’ (Reliance Communications) में भी बतौर असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। गौरव शाह ने एमेरिटस, सिंगापुर से बिजनेस मैनेजमेंट, स्ट्रैटेजी और लीडरशिप में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है।
ख़बरीमीडिया की तरफ गौरव शाह को नई जिम्मेदारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं