Punjab

Punjab में युवाओं के भविष्य की नई नींव, मान सरकार खेलों के जरिए गांवों में ला रही बदलाव

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab में सीएम भगवंत मान की अगुवाई में मान सरकार एक नई सामाजिक क्रांति ला रही है।

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अगुवाई में मान सरकार एक नई सामाजिक क्रांति ला रही है। खेलों के जरिए युवाओं को नशे की जकड़ से मुक्त कराने की इस पहल के परिणाम अब मैदानों में दिखने लगे हैं। राज्य के 3,083 गांवों में हाई-वैल्यू वर्ल्ड क्लास स्टेडियम (High-Value World Class Stadium) का निर्माण शुरू हो चुका है, जबकि 10 हजार लो-कॉस्ट खेल मैदानों के विकास का संकल्प लिया गया है। यह योजना न केवल खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार है, बल्कि पंजाब के युवाओं और सामाजिक संरचना को पुनर्जनन की दिशा में एक बड़ा कदम है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

नशामुक्ति और ग्रामीण विकास पर फोकस

आपको बता दें कि इस अभियान (Campaign) के लिए 1184 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इसमें 966 करोड़ खेल विभाग के सिविल वर्क्स, 126 करोड़ मनरेगा के तहत ग्रासिंग, वॉकिंग ट्रैक और पौधारोपण, तथा 102 करोड़ गोल पोस्ट, नेट, झूले और बच्चों के प्ले एरिया जैसे स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो रहे हैं। स्टेडियमों को फेंसिंग, हाई मास्ट लाइट्स, हरी घास, शुद्ध पेयजल और स्वच्छ टॉयलेट्स जैसी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। शहरों और गांवों में हर आयु वर्ग के लिए खेल और जिम सुविधाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान ने वीज़ा फ्रॉड पर जताई चिंता, ब्रिटिश पहल की सराहना

सीएम मान का युवाओं से वादा

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा, ‘हमारे युवा अब मैदानों में अपनी पहचान बना रहे हैं। खेल नशे से मुक्ति का सबसे प्रभावी जरिया है। हम उन्हें हर वह मंच देना चाहते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े और वे भविष्य की ओर मजबूती से कदम बढ़ाएं।’ सरकार की तेज, पारदर्शी और जवाबदेह कार्यप्रणाली इस योजना को गति दे रही है। टेंडर प्रक्रिया मात्र 2-3 दिनों में पूरी हो रही है, जिससे काम में देरी नहीं हो रही।

गांवों में गूंज रही खेल की धमक

पंजाब के गांवों में अब सुबह-शाम खेलों की रौनक है। युवा क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी, फुटबॉल और कुश्ती जैसे खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। पहले खाली समय गलत संगत में बर्बाद होता था, जो अब फिटनेस, अनुशासन और खेल भावना में बदल रहा है। विशेषज्ञ इसे सामाजिक पुनर्निर्माण की संज्ञा दे रहे हैं। नशे की गिरफ्त से युवाओं को निकालकर मैदानों तक लाना एक ऐसी पहल है, जो मान सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाती है।

ये भी पढ़ेंः Punjab के माथे से नशे का कलंक मिटाकर रहेंगे: CM Bhagwant Mann

नशामुक्त पंजाब की नींव

बता दें कि इन स्टेडियमों (Stadiums) में सिर्फ खेल नहीं होंगे, बल्कि उम्मीदें पनपेंगी और एक स्वस्थ, सक्षम और नशामुक्त पंजाब की नींव रखी जाएगी। गांवों के मैदानों में अब सन्नाटे की जगह मुकाबले, हौसले और जीत की चाह है। युवाओं ने अपनी दिशा बदल ली है, और यही बदलाव अब पूरे पंजाब की तस्वीर बदल रहा है।