News18 इंडिया के न्यूज़ रूम में नई और बड़ी एंट्री

TV
Spread the love

बड़ी खबर देश के बड़े मीडिया हाउस में शुमार Network18 india के हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज़18इंडिया से आ रही है। यहाँ एक सीनियर जर्नलिस्ट की एंट्री हुई है..नाम है अमित ठाकुर (Amit Thakur)।
सूर्या समाचार (Surya News) की री-लॉन्चिंग में अहम भूमिका निभाने वाले अमित ठाकुर ने न्यूज़18 इंडिया जॉइन कर लिया है। अमित सूर्या समाचार में एसोसिएट एडिटर की भूमिका निभा रहे थे। आउटपुट से लेकर चैनल के लुक एंड फील और एडिटोरियल प्लानिंग में अमित ठाकुर की अहम भूमिका थी।

ये भी पढ़ेंः ZEE ग्रुप में बड़ी हलचल..कई बड़े विकेट गिरने की ख़बर

Pic Social media

अमित ठाकुर इससे पहले भी नेटवर्क 18 के पंजाब/हरियाणा/ हिमाचल में करीब 8 साल तक असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के रूप में बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं.
इस दौरान प्राइम टाइम डिबेट से लेकर चुनाव के दौरान नए प्रोग्राम और थीम लॉन्च करने में उनकी अहम भूमिका रही है. ठाकुर ने न्यूज 18 पंजाब/हरियाणा/ हिमाचल के डिजिटल प्लेटफॉर्म में भी अहम जिम्मेदारी निभाई थी.
अमित ठाकुर को मीडिया में लंबा अनुभव है और इस दौरान वो रिपोर्टिंग से लेकर इनपुट और आउटपुट डेस्क पर काम करने और टीम को लीड कर चुके हैं.
टोटल टीवी से करियर की शुरूआत करने वाले अमित ठाकुर ने हरियाणा न्यूज, ए1 तहलका, न्यूज़ 18 और सूर्या समाचार में एक टीम मैन से लेकर एक टीम लीडर तक की भूमिका अदा की है.
ख़बरीमीडिया की तरफ़ से अमित ठाकुर को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ