Nayab Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व की सराहना करते हुए भारत के नए विकास युग की ओर कदम बढ़ाने की बात कही है। बुधवार (6 नवंबर) को उन्होंने ओलंपिक 2036 की मेजबानी में भारत की रुचि और प्रदूषण जैसे मुद्दों पर अपनी राय साझा की।
मुख्यमंत्री सैनी (Chief Minister Saini) ने बताया कि भारत ने 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के नेतृत्व में भारत एक नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः Nayab Saini: सीएम सैनी से मिले ‘डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों’, कहा- संतों का आशीर्वाद हमेशा बना रहे…
G-20 सम्मेलन की मेजबानी भी भारत ने सफलतापूर्वक की, जिसमें कई बड़े देशों ने भाग लिया। अगर हमें ओलंपिक की मेजबानी का अवसर मिलता है, तो यह गर्व का विषय होगा। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा, और हरियाणा भी इस सपने को साकार करने में योगदान देगा।
वहीं, मुख्यमंत्री सैनी (CM Saini) ने प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा, हमने किसानों से बार-बार अपील की है कि वे पराली न जलाएं, क्योंकि इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि सरकार पराली जलाने के मुद्दे पर समाधान ढूंढने के प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Haryana: CM Nayab Saini के नए चीफ सेक्रेटरी डॉ. जोशी ने संभाला कार्यभार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने इन बयानों के जरिए साफ कर दिया कि उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए तत्पर है और परिवारवाद की राजनीति को नकारते हुए हरियाणा को एक नया आयाम देने के लिए तैयार है।