Nayab Saini: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ शपथ समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) बतौर ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। दरअसल, यह समारोह लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित किया गया था, जिन्हें देश की एकता के प्रतीक के रूप में माना जाता है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर इस समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में देश की एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह में सम्मिलित होकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। समारोह में हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद भी उनके साथ मंच पर उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेंः Nayab Saini: सीएम सैनी ने योगी आदित्यनाथ से क्या कह दिया?, जो हर तरफ हो रही चर्चा…
इसके अलावा, दिवाली (Diwali) पर्व पर हरियाणा के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, मुख्यमंत्री सैनी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम (Shri Ram) के दिव्य मंदिर की रौनक का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर दीपों से जगमगा रहा है। इस ऐतिहासिक दिवाली पर मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि हमारा हरियाणा खुशहाल, समृद्ध और मजबूत बने।
ये भी पढ़ेंः Nayab Saini: ‘संस्कार और संस्कृति के संरक्षण में युवा शक्ति का निर्माण’, आचार्यकुलम् वार्षिकोत्सव में बोले- सीएम सैनी
मुख्यमंत्री सैनी (CM Saini) की यह प्रार्थना उनके हरियाणा की प्रगति और समृद्धि के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।