Nayab Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) ने मंगलवार (5 नवंबर) को डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख संत बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Saint Baba Gurinder Singh Dhillon) और उनके उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) का अपने आवास ‘संत कबीर कुटीर’ में गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी गुरिंदर सिंह ढिल्लों से पहली मुलाकात थी। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सैनी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में इस मुलाकात को विशेष बताते हुए संतों के आशीर्वाद की महत्वता पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) ने अपनी पोस्ट में कहा, “समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में संत-महापुरुषों का अतुलनीय योगदान हमेशा से रहा है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा मानवता की सेवा और सामाजिक सद्भाव हेतु किए जा रहे कार्य प्रेरणादायक हैं।” उन्होंने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की।
ये भी पढ़ेंः Haryana: CM Nayab Saini के नए चीफ सेक्रेटरी डॉ. जोशी ने संभाला कार्यभार
डेरा ब्यास के इतिहास में कई प्रतिष्ठित संत प्रमुख रहे हैं। इसकी स्थापना 1878 में जैमल सिंह ने की थी। इसके बाद सावन सिंह, जगत सिंह, और चरण सिंह ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों 1991 से डेरे के प्रमुख हैं और अब उन्होंने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री सैनी (Chief Minister Saini) ने इस मुलाकात में डेरा ब्यास के संतों के सामाजिक सुधार और सेवा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद से प्रदेश का हर परिवार सुखी और समृद्ध हो सके। उनके अनुसार, डेरा ब्यास जैसे संस्थान समाज को एक नई दिशा देते हैं और उनके प्रयास हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः Haryana: CM Nayab Saini ने पंचकूला में तृतीय पुस्तक मेले का किया आगाज
इस तरह की मुलाकात से प्रदेश में सामाजिक समरसता को और मजबूती मिलती है।