Murthal Paratha

Murthal Paratha: मुरथल जाकर पराठा खाने के शौकीनों के लिए ज़रूरी खबर

Trending
Spread the love

Murthal Paratha: मुरथल जाकर पराठा खाने वाले सावधान हो जाएं, पढ़िए पूरी खबर

Murthal Paratha: मुरथल जाकर पराठा खाने के शौकीनों वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि मुरथल के ढाबों (Dhaba) पर खाना खाने जाने वाले जरा सावधान हो जाएं। जीटी रोड (GT Road) पर ढाबों के आसपास गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चुराने वाला गैंग बहुत एक्टिव है। मुरथल (Murthal) में पिछले 2 दिनों में चोर गाड़ियों से सामान चुराने की 4 बड़ी घटना सामने आ चुकी है। कुंडली से गन्नौर तक के 34 किलोमीटर में फैले पांच थानों की पुलिस भी इन घटनाओं को रोक नहीं पा रही है। चोर पलभर में वारदात को अंजाम देकर गायब हो जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः 5 Rupee: 5 रुपए के सिक्के को लेकर बड़ी और ज़रूरी ख़बर

Pic Social Media

पहला केस

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला रामपुर के अलीपुर गांव के रहने वाले भूपेंद्र ने पुलिस को जानकारी दी कि वह मंगलवार को परिवार सहित कुरुक्षेत्र जा रहे थे। वह मुरथल के पास स्थित झिलमिल ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके थे। गाड़ी को पार्किंग में खड़ी में पार्क कर अंदर गए। जब वापस लौटे तो गाड़ी का शीशा टूटा मिला। जांच की तो पता चला कि कार के अंदर से 2 पर्स गायब थे। जिसमें 27 हजार रुपये, 6 एटीएम कार्ड, मोबाइल के 3 चार्ज और पैन कार्ड थे। मामले की शिकायत थाना मुरथल में दी गई है।

दूसरा मामला

दूसरा मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे की रहने वाली सुषमा गोयल के साथ हुआ। सुषमा गोयल ने पुलिस को जानकारी दी कि वह सोमवार एयरपोर्ट से गाड़ी में सवार होकर उत्तर प्रदेश के शामली जा रही थी। वह राई के पास स्थित गोल्डन हट ढाबे पर चाय पीने के लिए रुकी थीं। जब चाय पीकर वापस लौटी तो पार्किंग में खड़ी कार के शीशे टूटे मिले। कार के अंदर से उनका पर्स नहीं था। जिसमें 20 हजार रुपये, लाइसेंस, एटीएम कार्ड और कुछ अन्य सामान था। फिलहाल थाना राई पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

ये भी पढे़ंः Airlines: दुनिया की खतरनाक एयरलाइंस में भारत की ये एयरलाइंस शामिल

तीसरा मामला

तीसरा मामला सामने आया है, नोएडा (Noida) के रहने वाले रतुल कश्यप ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह पत्नी अरमिंद्र के साथ चंडीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में लघुशंका के लिए बालीवुड ढाबे पर ठहरे। वह ढाबे के अंदर चले गए। बाहर आए तो पार्किंग में खड़ी कार का शीशा टूटा मिला। कार के अंदर से लैपटाप, पर्स, आइपेड, आधार कार्ड, पासपोर्ट और लगभग 8 हजार रुपये और 5 हजार बंगलादेशी कंरसी नहीं मिली। थाना राई पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चौथा मामला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के कौशांबी के मयंक जैन अपनी पत्नी व परिवार के लोगों के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। गन्नौर से आगे ढाबे पर पहुंचने के बाद उन्होंने कार को पार्किंग में खड़ा कर दिया और खाना खाने चले गए।
बाहर आए तो उनकी का शीशा टूटा हुआ मिला। उन्होंने देखा कि कार के अंदर से आभूषण और 20 हजार रुपये की नकदी गायब थी। वारदात सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में रिकार्ड भी हुई है। गन्नौर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नंबर गेम समझ लीजिए

34 किलोमीटर हाईवे किनारे ढाबे हैं मुरथल में
01 लाख वाहन हरदिन जिले की सीमा में जीटी रोड से आते जाते हैं।
200 के लगभग ढाबे हैं सोनीपत में जीटी रोड पर कुंडली से गन्नौर तक।
05 थाने और पुलिस आयुक्त कार्यालय होने के बाद नहीं रुक रहीं वारदात।
06 चोरी प्रति महीने का औसत है जीटी रोड पर गाड़ियों से चोरी होने की।

मनजीत सिंह, प्रधान, ढाबा एसोसिएशन, मुरथल ने कहा कि चोर गैंग सक्रिय है। गिरोह के बदमाश ग्राहक के वेश में फोन पर बात करने का ड्रामा करते हुए कारों के आसपास टहलते रहते हैं। उनका दूसरा साथी बाइक लिए सड़क पर तैयार रहता है। कार की सीट पर कोई बैग या कीमती सामान दिखते ही वे उस कार का शीशा तोड़कर सामान चुराकर भाग जाते हैं। अब कई घटना हो चुकी हैं लेकिन कोई भी पकड़ा नहीं गया है। हमने लोगों को जागरूक करने के लिए बोर्ड भी लगा रखा है। कार की सीट पर कोई भी बहुमूल्य न सामान छोड़ें, इसे डिग्गी या सीट के नीचे रखें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस साल की बड़ी घटना

राई के पास गोल्डन हट ढाबे पर दंपति की कार का शीशा तोड़कर चोर नकदी और आभूषण ले गए थे।
बीसवां मील चौक के पास सर्विस रोड पर चोर गुरुग्राम के व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर 1.15 लाख रुपये ले गए थे।
करनाल के मोबाइल कारोबारी के ढाई लाख रुपये के 12 आइफोन और 50 हजार रुपये चोरी हो गए थे।

सतेंद्र गुप्ता, पुलिस आयुक्त, सोनीपत ने कहा कि ढाबा संचालकों को भी अपने यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन करने को कहा है। हाईवे क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि ऐसी वारदात रोकी जा सके। पुलिस भी मामलों की जांच कर रही है। सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही वारदातों को सुलझा लिया जाएगा।