Delhi News: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) दिल्ली-एनसीआर में वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी (World Class Smart City) बनाएंगे। बता दें कि इसे मॉडल (Model) इकनोमिक टाउनशिप लिमिटेड या मेट सिटी का नाम दिया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई मॉडल इकोनामिक टाउनशिप लिमिटेड गुरुग्राम (Gurugram) के पास एक विश्व स्तरीय स्मार्ट सिटी डेवलप कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः अब 30 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से गुरुग्राम..नहीं मिलेगा जाम!
देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पास एक वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी (Reliance Smart City) का निर्माण कर रहे हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की ओर से इस स्मार्ट सिटी (Reliance Smart City) को बसाया जा रहा है।
विश्व स्तरीय स्मार्ट सिटी डेवलप होगी
इसे मॉडल इकनोमिक टाउनशिप लिमिटेड या मेट सिटी का नाम दिया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने बताया है कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई मॉडल इकोनामिक टाउनशिप लिमिटेड गुरुग्राम के पास एक विश्व स्तरीय स्मार्ट सिटी डेवलप कर रही है। कंपनी के अनुसार स्मार्ट सिटी एक एकीकृत औद्योगिक शहर होगा।
7 देशों की मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल
इसमें जापान की 4 दिग्गज कंपनियां शामिल होंगी। रिलायंस का मॉडल इकोनॉमिक टाऊनशिप (MET) उत्तर भारत में सबसे तेजी से उभरता शहर है। यह सबसे तेजी से बढ़ती इंटीग्रेटेड सिटी भी बन चुकी है। वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें तो यहां मल्टीपल ब्रांड की करीब 450 ज्यादा कंपनियों का जमावड़ा लग चुका है। यहां आने वाली कंपनियों में 7 देशों की मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं। रिलायंस की मेट (MET) सिटी को सालभर में 2 अवार्ड भी मिल चुके हैं।
8000 एकड़ पर बसाया जा रहा शहर
रिलायंस की 100 प्रतिशत सब्सिडियरी वाली इस कंपनी ने हरियाणा के झज्जर जिले में 8 हजार एकड़ जमीन पर वर्ल्ड क्लास ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी (Greenfield Smart City) बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया है। यहां पहले फेज में 19 सौ एकड़ जमीन पर सिटी बनाने का लाइसेंस मिला है। कंपनी यहां अब तक 88 सौ करोड़ का निवेश लैंड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कर चुकी है। इसमें 5 इंडस्ट्रियल सेक्टर है, जबकि 2 प्रोजेक्ट एससीओ के हैं। अभी तक यहां 25 हजार से ज्यादा रोजगार मिलेगें हैं।
अन्य शहरों से मे मिलेगी मजबूत कनेक्टिविटी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस के इस नए शहर की सबसे खास बात इसकी कनेक्टिविटी है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और क्षेत्र के अन्य शहरों से इसकी मजबूत कनेक्टिविटी है। यह शहर रणनीतिक रूप से कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के साथ और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है। इसका दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (DMIC) के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के साथ रेल संपर्क होगा।