रिलायंस ने 2 टीवी न्यूज़ चैनलों में किया बड़ा निवेश..आप भी जान लीजिए

TV
Spread the love

टीवी न्यूज़ इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने अभी हाल ही में लांच किये गए नए हिंदी नेशनल न्यूज़ चैनल भारत 24 में 33% शेयर खरीद लिए हैं।

हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा ‘भारत24’ में निवेश किए जाने की चर्चाओं के बीच चैनल के सीईओ व एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्रा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरआईएल (रिलायंस इंडस्ट्रीज) ने नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ में 33% हिस्सेदारी खरीदी है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ‘भारत24’ में रिलायंस की कोई हिस्सेदारी या निवेश नहीं है और ऐसी सभी मीडिया अटकलें तथ्यात्मक रूप से सही नहीं हैं।’

वहीं दूसरी खबर एक और नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ नेशन से है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ में दाखिल किये गए दस्तावेज बताते हैं कि 2012 के बाद से, अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस से जुड़ी कंपनियों ने न्यूज नेशन को चलाने वाले टीवी नेटवर्क में लगभग 440 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

न्यूज नेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड में यह निवेश इक्विटी और वरीयता शेयरों के साथ-साथ कर्जों को खरीदने के जरिये किया गया था। और इस प्रकार रिलायंस अब इस प्रोजेक्ट में single largest investor हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *