MP में टीम मोहन का ‘शपथ ग्रहण’..जानिए किन्हें मिला मंत्री पद ?

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP Cabinet Expansion: मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार का आज पहला मंत्रिमंडल विस्तार (MP Cabinet Expansion) हो गया है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनमें से 18 विधायकों को कैबिनेट और 10 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में हुआ।

इन्होंने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

  • कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह
  • कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एदल सिंह कंषाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग
  • नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • संपतिया उईके ने अकेले शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने राज्यपाल के पैर छुए।

राज्य मंत्री के रूप में इन्होंने ली शपथ

  • कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल
  • नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार


ये भी पढ़ेंः MP के पूर्व CM शिवराज को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी

Pic Social Media

नड्डा से मिले सीएम डॉ. मोहन यादव

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार की शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की थी। सीएम मोहन यादव के मुताबिक पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से विकास के लिए डबल इंजन सरकार चलाएंगे।

13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव ने ली थी CM पद की शपथ

बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 दिसंबर बुधवार को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। उनके साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी CM के रूप में शपथ ग्रहण की थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत बीजेपी शासित कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।