MP News: मुख्यमंत्री ने रीवा जिले के चाकघाट में आयोजित समारोह में पांच महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचकर त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में 162 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत वाले पांच निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने चाकघाट मंडी प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और स्थानीय उद्योगपतियों से निवेश को लेकर चर्चा की। इस दौरान सीएम ने 125 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की आधारशिला रखी, 400 एकड़ में एक नए औद्योगिक कॉरिडोर की घोषणा की, और एक नए आईटीआई तथा सिविल अस्पताल के उन्नयन की भी घोषणा की।
ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?
पांच निर्माण कार्यों का शिलान्यास
सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने रीवा जिले के चाकघाट में आयोजित समारोह में पांच महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें लोक निर्माण विभाग द्वारा 1.6 किलोमीटर लंबे मार्ग और ग्राम कठौती मझगामा से चौहान बस्ती तक 3.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण शामिल है, जिसकी कुल लागत 5 करोड़ 40 लाख रुपये है। इसके अलावा, त्योंथर मार्ग पर टमस नदी के मीर बहरी घाट पर 28 करोड़ 96 हजार रुपये की लागत से पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया। साथ ही, मझगवां डीही से लठिया तालाब तक 3.8 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया, जिसकी लागत 3 करोड़ 45 लाख रुपये है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
400 एकड़ में बनेगा नया औद्योगिक कॉरिडोर
मुख्यमंत्री ने रीवा को विकास के नए आयाम देने के लिए 400 एकड़ में एक नए औद्योगिक कॉरिडोर की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रीवा, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (50 किमी) और बनारस (150 किमी) के नजदीक होने के कारण मध्य प्रदेश का प्रवेश द्वार है। इस कॉरिडोर को और सशक्त बनाने के लिए टमस नदी के किनारे एक नया कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही, चाकघाट के 50 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल को 100 बिस्तरों में उन्नत करने और एक नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) स्थापित करने की भी घोषणा की गई।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन ने इंदौर में ‘स्वच्छोत्सव’ का किया शुभारंभ, श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र से किसानों को लाभ
सीएम डॉ. मोहन यादव ने 125 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह परियोजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने बताया कि अब किसानों को पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वे इसे बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे। यह संयंत्र पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

