MP News: महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) पहुंचीं देश की राष्ट्रपति द्रोपद्री मु्र्मू (President Droupadi Murmu) ने गुरुवार को स्वच्छता से ही भारत स्वस्थ और विकसित बनेगा। उन्होंने लोगों को स्वच्छता की दिशा में आगे आने और कदम उठाने की अपील की है। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) और मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) भी मौजूद रहे।
उज्जैन में आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रोपद्री मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार 7वीं बार शीर्ष पर रहने के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर शहर (Indore City) और देश में सबसे स्वच्छ राज्य की राजधानी होने के लिए भोपाल (Bhopal) की भी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, सफाई मित्रों को सम्मानित करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। स्वच्छता से ही देश स्वस्थ और विकसित बनेगा। सफाई मित्रों को सम्मानित करके हम खुद को सम्मानित कर रहे हैं। द्रोपद्री मुर्मू (Droupadi Murmu) ने लोगों से देश को ‘स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित’ बनाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाने की अपील की।
ये भी पढ़ेंः MP News: सफाई कर्मियों को Star Rating के आधार पर मिलेगा बोनस- CM Mohan Yadav
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) पिछले 10 वर्षों में एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन गया है और इसके परिणामस्वरूप देश में व्यापक बदलाव हुए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि इस अभियान से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और स्वच्छता के प्रति उनके व्यवहार में काफी बदलाव आया है।
उन्होंने स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था करने के लिए सरकार को बधाई दी और कहा कि इसके परिणामस्वरूप बालिकाओं की साक्षरता का स्तर बढ़ा है।
इस अवसर पर मुर्मू ने चार महिलाओं सहित पांच सफाई मित्रों को सम्मानित किया और 1,692 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली उज्जैन-इंदौर छह लेन सड़क की आधारशिला भी रखी।