MP News

MP News: सतना में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार, 100 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क: CM Mohan Yadav

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने सतना के विंध्य व्यापार मेले (Vindhya Trade Fair) में शिरकत करते हुए जिले और विंध्य क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सतना विंध्य क्षेत्र में व्यापार और उद्योग का बड़ा केंद्र है और यहां औद्योगिक गतिविधियों को और मजबूत करने के लिए 100 एकड़ भूमि पर नया इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जाएगा। इससे स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। पढ़िए पूरी खबर…

विंध्य व्यापार मेले की सराहना, व्यापारिक ढांचे को मिलेगा विस्तार

मुख्यमंत्री ने विंध्य व्यापार मेले (Vindhya Trade Fair) के सफल आयोजन के लिए सतना के नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने विंध्य चैंबर ऑफ कॉमर्स को व्यापार मेले के आयोजन के लिए 8 एकड़ भूमि देने की घोषणा की। साथ ही सतना में व्यापारिक गतिविधियों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए पीपीपी मोड पर गीता भवन के निर्माण की भी घोषणा की।

सतना में एमएसएमई सेक्टर पर होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में क्षेत्रीय स्तर पर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के निर्णय की सराहना की है। अब ऐसे कॉन्क्लेव जिला स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। पहले कटनी में माइनिंग सेक्टर पर केंद्रित कॉन्क्लेव हुआ था और अब सतना में एमएसएमई सेक्टर पर आधारित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है ताकि प्रदेश विकास की दौड़ में आगे रहे और युवाओं को रोजगार मिले।

एयर कनेक्टिविटी और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दो वर्षों में विंध्य क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है। सतना एयरस्ट्रिप को 1800 मीटर तक बढ़ाया जा रहा है, जिससे बड़े जेट विमान भी यहां उतर सकेंगे। उन्होंने बताया कि चित्रकूट धाम और शारदा माता मंदिर के कारण सतना धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेली सेवा शुरू की गई है और आपात स्थितियों में सहायता के लिए पीएमश्री एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

बस सेवा से लेकर राहवीर योजना तक

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि नए साल में प्रदेशवासियों को सरकारी बस सेवा की सौगात मिलेगी। इसके साथ ही सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए राहवीर योजना शुरू की गई है, जिसके तहत घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः MP News: Logo बनाइए, लखपति बन जाइए! मोहन सरकार दे रही है 5 लाख रुपये जीतने का मौका

युवाओं और किसानों के लिए बड़े फैसले

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में प्रदेश का बजट दोगुना कर लगभग 7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाना है। युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं और स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। होटल व्यवसाय में 30 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। रोजगार आधारित उद्योग लगाने पर श्रमिकों के वेतन में प्रति श्रमिक 5 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 32 लाख किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं। इससे किसानों को बिजली बिल और अस्थायी कनेक्शन की समस्या से मुक्ति मिल रही है। 60 हजार रुपये मूल्य के पंप पर 53 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है और इसके लिए राज्य सरकार कुल 30 हजार करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान कर रही है।

ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव की इन दो योजनाओं ने किसान की बदल दी जिंदगी, सालाना 10-15 लाख की कमाई संभव

विकास और रोजगार के लिए सरकार प्रतिबद्ध

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि मध्य प्रदेश को सर्वसुविधायुक्त बनाकर विकास की दौड़ में सबसे आगे रखा जाए। युवाओं को रोजगार और किसानों को राहत देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसी दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।