भोपाल में 10 जून को होगा सम्मेलन, सौर ऊर्जा निवेश को मिलेगा बढ़ावा
MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा (Solar Energy) को बढ़ावा देने और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। बता दें कि 10 जून को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में ‘सूर्यमित्र कृषि फीडर योजना शिखर सम्मेलन’ (Suryamitra Agriculture Feeder Scheme Summit) का आयोजन करने जा रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आयोजित यह समिट निवेशकों, डेवलपर्स और अन्य हितधारकों के लिए सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश का बड़ा अवसर प्रदान करेगी। पढ़िए पूरी खबर…
‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत ऊर्जा आत्मनिर्भरता
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह समिट ‘वोकल फॉर लोकल’ विजन (Vocal for Local Vision) के तहत आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश लगातार सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू कर रहा है, जिससे बिजली उत्पादन में सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ रही है। यह शिखर सम्मेलन राज्य को ऊर्जा आत्मनिर्भरता, किसान सशक्तीकरण और स्वच्छ ऊर्जा नेतृत्व की दिशा में ले जाएगा।’
2030 तक 500 गीगावाट का लक्ष्य
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की सरकार ने 2030 तक 500 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इसके लिए किसानों सहित विभिन्न हितधारकों को जोड़ा जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि कृषि को लाभकारी बनाने और सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य में करीब 8 हजार समर्पित कृषि फीडर स्थापित किए गए हैं।
योजना की मुख्य बातें
सूर्यमित्र कृषि फीडर योजना (Suryamitra Agricultural Feeder Scheme) के तहत सबस्टेशन लोड की 100 प्रतिशत क्षमता पर सौर परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी। मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम ने इन परियोजनाओं के लिए डेवलपर्स के चयन हेतु निविदाएं जारी कर दी हैं। ये परियोजनाएं 25 वर्षीय बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) के तहत संचालित होंगी।
अधिकारी ने कहा, ‘सौर ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग खपत के बिंदु पर करना इसकी खासियत है। पीएम-कुसुम योजना के तहत किसानों की ऊर्जा जरूरतें, खासकर सिंचाई, उनके खेतों के पास सौर ऊर्जा उत्पादन से पूरी की जाएंगी, साथ ही उनकी आय के अवसर भी बढ़ाए जाएंगे।’
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव का बड़ा कदम, अब स्कूलों में होगी AI आधारित पढ़ाई
निवेश और छूट के अवसर
यह समिट निवेशकों (Investors) के लिए सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के बड़े अवसर लेकर आएगी। सरकार सौर परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न छूट और सुविधाएं भी प्रदान कर रही है। सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

