MP News

MP News: CM मोहन यादव का बड़ा बयान, बोले किसानों और उद्यमियों के लिए MP में ढेरों अवसर

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश में एक साल में ही आया 30 लाख करोड़ का निवेश, CM मोहन यादव ने जाहिर की खुशी

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों और उद्यमियों को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मंदसौर जिले के सीतामऊ (Sitamau) और गरोठ (Garoth) दौरे पर पहुंचें। जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसान सम्मेलन (Farmers Conference) और एग्री-हॉटी एक्सपो (Agri-Hottie Expo) में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने प्रदेश स्तरीय स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और किसानों को संबोधित भी किए।

ये भी पढे़ंः MP News: MP में पर्यटन को बढ़ावा, CM मोहन यादव ने खंडवा में टूरिज्म हट का किया उद्घाटन

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा किहम पहले गाना गाते थे। मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती…, इसमें हीरे-मोती केवल गाने के लिए नहीं हैं, इन्हें मैदान पर लाना है। ये हमारे आपके पसीने, अच्छी योजनाओं, नई तकनीक और संकल्प शक्ति से ही मैदान पर आ पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं ऐसे कार्यक्रमों में आमतौर पर सुनने का आनंद लेता हूं और उस पूरी बात को महसूस करता हूं। हमने प्रदेश के विकास की भावना से इस आयोजन का संकल्प लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छोटे से छोटे और बड़े से बड़े निवेशक के लिए सारी व्यवस्थाएं मध्य प्रदेश के भीतक की हैं। हम सभी की मनोभावना का ख्याल रखते हुए उनकी समृद्धि और राज्य की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। देश में मध्य प्रदेश की प्रगति के लिए हम समान रूप से मौके उपलब्ध करा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। हमने भी विकास का संकल्प लिया है। हमने युवाओं के रोजगार के लिए सभी विभागों को एकीकृत रूप से देखना शुरू कर दिया है।

ये भी पढे़ंः MP News: जातिगत जनगणना पर CM मोहन यादव ने कांग्रेस को घेरा, बोले अब ख्याली पुलाव न परोसें

लक्ष्य और काम करने का मन है बहुत जरूरी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव (CM Mohan Yadav) ने बताया कि एक ही मंच पर किसान और उद्यमियों (Entrepreneurs) को देखकर खुशी होती है। सीएम ने कहा कि निवेशकों के लिए एक सुपर एक्सप्रेसवे की सौगात मिली है। हम निवेशकों के लिए बिजली-पानी-सड़क और शासन की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं। हमारी नीतियों से ज्यादा जरूरी है कि लक्ष्य और काम करने का मन। ये दोनों तत्व मिल जाएंगे तो काम आसानी से पूरा हो जाएगा।

1 साल के अंदर 30 लाख करोड़ का निवेश

सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में कई जगह पर बहुत ही कम बारिश होती है, लेकिन फसलें ज्यादा होती हैं। क्योंकि, वो लोग नई तकनीकियों के बलबूते पर आगे बढ़ गए। हमने भी प्रति बीघा गेहूं उत्पादन में अमेरिका को पीछे छोड़कर आगे आ गए हैं। हम लगभग 20 क्विंटल प्रति बीघा गेहूं कर रहे हैं। लेकिन, हमें अमेरिका को नहीं, फ्रांस को देखना है। वहां 32 से 40 क्विंटल प्रति बीघा उत्पादन हो रहा है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि किसानों की भी आय बढ़े। लेकिन, केवल फसल उत्पादन से ही काम नहीं चलेगा। फसल के प्रसंस्करण के जरिए से खेत से फैक्ट्री और फैक्ट्री से रोजगार का क्रम बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार के माध्यम से जो हो सकता है, वह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब हमने भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तो सब मिलकर 30 लाख करोड़ का निवेश 1 साल के अंदर आ गया।