MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने किसानों की समस्याओं और राज्य में खाद-बीज की कमी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि खाद-बीज की कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर, किसी को कालाबाजारी करते हुए पाया जाए, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ेंः MP News: 20 साल पुराना विवाद खत्म, MP-राजस्थान के बीच जल विवाद का निकला हल
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि रबी सीजन में किसानों को खाद-बीज की कमी नहीं रहे। इसके लिए अभी से ही खाद-बीज के भंडारण और आपूर्ति करने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर कृषि विकास अधिकारियों को 15 अक्टूबर (15 October) तक प्रशिक्षण दिया जाए। प्रदेश में फसलों के बोने के क्षेत्र चिन्हित कर आवश्यकता के अनुसार खाद-बीज की व्यवस्था करें।
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने निर्देश देते हुए कहा कि अक्टूबर-नवबंर (October-November) माह में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे, जिससे किसानों को कोई असुविधा ना हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-प्रतिनिधियों और जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः MP News: पैरालंपिक पदक विजेताओं को Mohan Yadav की सरकार देगी सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए
इस बैठक अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि भारत सरकार की ओर से डीएपी (DAP) का आवंटन बढ़ाकर 8 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है, जबकि रबी 2024-25 के लिए 6 लाख मीट्रिक टन डीएपी (DAP) के आवंटन की सहमति दी गई थी। डीएपी (DAP) की जगह पर एनपीके (NPK) के उपयोग के लिए जिलों में निर्देश जारी किए गए हैं।