Jyoti Shinde,Editor
गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा(Dr. Mahesh Sharma) ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-5 स्थित पूर्वांचल रॉयल सिटी(Purvanchal Royal City पहुंचे..जहां उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। खास मौके पर डॉ. शर्मा ने स्थानीय निवासियों के साथ जनसंवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई तो लोगों ने भी सांसद महोदय के सामने अपनी समस्याओं का पिटारा खोल दिया। हालांकि सांसद महोदय ने समस्याओं को ध्यान से सुनने के बाद उनके जल्द निपटारे का भी आश्वासन दिया।
स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि वो पिछले कई सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और इसकी शिकायत उन्होंने ने कई बार नोएडा ऑथोरिटी में भी की है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है जिसके बाद सांसद महेश शर्मा ने उनको कहा कि उनकी जो भी समस्या है वो 1 महीने के अंदर पूरी हो जाएगी।
आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के सांसद जगह जगह जनसवांद का कार्यक्रम कर रहे है और इसी क्रम में वो ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-5 में जन सवांद कार्यक्रम का आयोजन किये थे। जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां की गिनाते हुए कहा कि नोएडा- ग्रेटर नोएडा में तेजी से विकास हो रहा है। जेवर में बन रहा नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। महेश शर्मा ने इसके अलावा महिला आरक्षण का भी जिक्र किया और वहां मौजदू महिलाओं को बधाई भी दी।
सांसद के सामने रखी अपनी समस्या
पूर्वांचल रॉयल सिटी के रेजिडेंट विक्रम जेठवानी ने बताया कि लोग जिंदगी भर की पूंजी लगाते हैं ताकि बाकी की ज़िंदगी आराम से गुजारी जा सके। बावजूद इसके आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। वो हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं ताकि समस्याओं से छुटकारा मिले लेकिन अथॉरिटी की तरफ से उन्हें सहयोग नहीं मिल पाता। इसी कमजोर कड़ी को जड़ से ख़त्म करने की जरूरत है।
महेश शर्मा के सामने जो ज्ञापन दिया गया है उसमें मुख्य रूप से कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे, नागरिक सुविधाओं, सड़क, सुरक्षा ट्रैफिक लाइट, ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में पार्क का विकास, पुलिस गश्त, अतिक्रमण, एक्सप्रेसवे के माध्यम से कनेक्टिविटी, मंदिर के लिए भूमि, सार्वजनिक परिवहन और आवारा पशुओं के मुद्दे शामिल हैं।
इस मौके परहरि निगम, विक्रम जेठवानी, गौतम खन्ना, योगेश, अनूप कुमार, विपिन कपूर, मनोज कुमार गुप्ता, राजेंद्र जयसवाल, जयेंद्र सिंह, संदीप कुमार, शरद अवस्थी, गोपी घोष आदि मौजूद थे। इन लोगों ने भी कार्यक्रम में सुझाव और विचार साझा किए
ज्ञापन के मुख्य बिन्दु
1. जाम, भीड़भाड़ और दुर्घटनाओं से बचने के लिए अंडरपास चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगवाने के सुझाव
2. चूहड़पुर की ओर अंडरपास के ठीक पास ग्रीन बेल्ट एरिया है जिसका विकास नहीं हुआ है। यह तेजी से असामाजिक और आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। इस भूमि को सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, फुटपाथ और अन्य बुनियादी सुविधाओं के साथ एक सुव्यवस्थित पार्क के रूप में विकसित किया जाए।
3. बढ़ती सार्वजनिक आवाजाही और वाणिज्यिक गतिविधियों के साथ, हमें इस क्षेत्र में सक्रिय पुलिस गश्त की आवश्यकता है। खासकर व्यस्त शाम और सुबह के समय। इस क्षेत्र में एक पुलिस चौकी स्थापित करने की भी सख्त जरूरत है।
4. कई अनधिकृत दुकानें हैं, जिन्होंने सड़क और ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में अतिक्रमण किया है। इन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जाए
5. बंदरों और आवारा जानवरों का खतरा बढ़ता जा रहा है। इनकी संख्या नियंत्रित करने के लिए ठोस उपाय किए जाएं।
6. कुत्ते और बंदरों के काटने और हमलों की बढ़ती घटनाओं के साथ ही नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में पालतू पशु नीति पेश की थी। ऐसे ही नियम आवारा पशुओं के बाबत भी बनाए जाएं।
7. सेक्टर-150 को चाई-5 से जोड़ने वाली सड़क की परियोजना लंबे समय से लंबित है। इसमें तेजी लाएं, ताकि निवासी एक्सप्रेसवे के माध्यम से तेजी से और सुरक्षित रूप से आवागमन कर सकें।
8. एक्सप्रेसवे से जज कॉलोनी, चाई-5, चाई-4 और यमुना एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाली सेक्टर-150 की सर्विस रोड से भारी निर्माण और वाणिज्यिक वाहनों के आवागमन के कारण यहां हर समय ट्रैफिक जाम और सुरक्षा संबंधी खतरों की स्थिति बनी रहती है। इस पर व्यावसायिक और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।
9. सेक्टर में कोई मंदिर नहीं है। निवासियों को दूरदराज के मंदिरों में जाना पड़ता है, जो बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं या स्वास्थ्य संबंधी बाधाओं वाले लोगों के लिए संभव नहीं है। इसलिए यहां एक मंदिर के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए।
10. नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन, शहर और क्षेत्र के अन्य हिस्सों तक यात्रा करने के लिए बस जैसी सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।