नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
National Cinema Day 2023: National Cinema Day एक बार फिर से लौट आया है। पिछले वर्ष फर्स्ट टाइम नेशनल सिनेमा डे को सेलिब्रेट किया गया था, इसे दर्शकों के द्वारा भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया, रिस्पॉन्स भी अच्छा खासा मिला था। वहीं, अब मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( MAI) 2023 में भी National Cinema Day सेलिब्रेट करने जा रहा है।
पूरे देश में जितने भी थिएटर्स हैं आज के दिन पर टिकटों के प्राइस को कम कर दिए जाएंगे। सीधा मतलब इसका ये हुआ कि बचत भी अच्छी खासी हो जाएगी साथ ही आप अपनी मन पसंदीदा मूवी को थिएटर में एंजॉय भी कर पाएंगे। ऐसे में जानिए इस स्पेशल ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स
बहुत सारे लोग बने इसका हिस्सा
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने वर्ष 2022 में बताया था कि National Cinema Day 16 सितंबर 2022 को सेलिब्रेट किया जाएगा। लेकिन, बाद में इसे बढ़ाकर के 23 सितंबर कर दिया गया। बीते साल के आंकड़ों की मानें तो करीब 65 लाख लोग National Cinema Day पर थिएटर्स गए थे।
Pic: Social Media
कितनी की मिलती है टिकट
National Cinema Day पर टिकट का दाम के टेंशन लेने की आपको कोई जरूरत ही नहीं है, अपनी मन पसंद मूवी को आप 100 रूपए से भी कम प्राइस में देख सकते हैं। नेशनल सिनेमा डे में आने वाले सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में 13 अक्टूबर को मूवी का टिकट के प्राइस केवल 99 रूपए होंगें। इसमें रेक्नाइलर सहित प्रीमियम सीट शामिल नहीं है।
Pic: Social Media
कब सेलिब्रेट करते हैं National Cinema Day
वर्ष 2023 में National Cinema Day, 13 अक्टूबर को पूरे देशभर में सेलिब्रेट किया जाएगा। वहीं, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया इस वर्ष सभी छोटी बड़ी फिल्मों की सफलता का जश्न मनाने जा रहा है। यहां सभी एज ग्रुप के लोग इनवाइट हैं। वहीं, पेटीएम, बुक माय शो समेत किसी भी ऑफिशियल नेशनल सिनेमा चेन वेबसाइट से बुक की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: शाहरुख-सुहाना एक साथ, देखिए बड़े पर्दे पर पिता-बेटी की जबरदस्त जोड़ी
फूड आइटम्स में दिया जाएगा डिस्काउंट
National Cinema Day के अवसर पर खाने पीने की चीजों पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाएगा। पीवीआर सिनेमा ने ट्विटर पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए बताया कि National Cinema Day पर दर्शक कोल्ड ड्रिंक ,पॉपकॉर्न और बाकी फूड आइटम्स का मजा उठा सकते हैं। जिनकी कीमत भी 99 रूपए से शुरू होगी।