MP News: 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान की CM मोहन यादव ने किया शुभारंभ
MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली संबोधित कर 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश को टी.बी. मुक्त (T.B. Free) बनाने की दिशा में यह 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान (100 Day Anti Tuberculosis Campaign) एक अच्छी और सकारात्मक पहल है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए इसे जन-आंदोलन बनाने की आवश्यकता है। समाज के सभी वर्गों के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः MP: CM मोहन यादव आधी रात को पहुंच गए कैंसर अस्पताल, मरीजों के इलाज और आर्थिक मदद के दिए निर्देश
सीएम डॉ. यादव के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने साल 2018 में भारत को 2025 तक टी.बी. अर्थात क्षय रोग से मुक्त कराने का संकल्प लिया था। यह अभियान उसमे एक सार्थक भूमिका निभाएगा। सीएम ने इस दौरान कहा कि नागरिकों की जिंदगी बचाने के लिए आज शुरू हुआ यह अभियान देश के 347 जिलों में प्रारंभ हो रहा है, जिसमें एमपी के भी 23 जिले भी शामिल हैं। सीएम के अनुसार इस अभियान का उद्देश्य टी.बी. प्रकरणों की पहचान, मृत्यु दर में कमी, और नए टी.बी. प्रकरणों में कमी लाना है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी दी कि राज्य में नि-क्षय मित्र पहल के तहत सरकार टी.बी. मरीजों को पोषण सहायता प्रदान कर रही है, और उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। इस पहल के तहत, हम टी.बी. के मरीजों को हरमाह पूरक खाद्य बास्केट प्रदान करते हैं, जिससे उनके शरीर को बीमारी से लड़ने के लिए आवश्यक ताकत मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि अब टी.बी लाइलाज बीमारी नहीं है, टी.बी. का इलाज होता है, टी.बी. से डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
प्रदेश के सभी जिलों में हो एक मेडिकल कॉलेज
सीएम (CM) ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के मुताबिक सभी देशों ने 2030 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है, लेकिन भारत सरकार ने इससे पहले ही साल 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास भी हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जानकारी दी कि साल 2015 से 2023 तक भारत में टी.बी. के मामलों में 17.7 प्रतिशत की कमी आई है – यह दर वैश्विक गिरावट 8.3 प्रतिशत से दोगुनी से भी अधिक है।
सीएम मोहन यादव के अनुसार यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में लगातार विकास हो रहा है। राज्य में शासकीय मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ पीपीपी मोड पर भी मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज की सुविधा नागरिकों को मिल सके। इस दिशा में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः MP News: मध्य प्रदेश में अब भ्रष्टाचार करने वालों की खैर नहीं, मोहन यादव सरकार ने उठाया सख्त कदम
अब टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है-सीएम मोहन यादव
सीएम ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों से अपील की कि वे इस 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान में शामिल होकर टी.बी. मरीजों की सहायता करें, उन्हें बताए कि अब टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है, इसका इलाज संभव है।