MP: आधी रात को CM मोहन यादव ने जाना कैंसर मरीजों का जाना हाल, मरीजों के लिए किया बड़ा ऐलान
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। विकास कार्यों की और योजनाओं की सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) समय समय पर समीक्षा भी करते रहते हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव आधी रात को अचानक राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल (Jawaharlal Nehru Cancer Hospital) पहुंच गए। सीएम मोहन यादव के अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सीएम ने यहां एक-एक करके भर्ती मरीजों से हाल चाल जाना। साथ ही उनसे समस्याओं को पूछा और अफसरों को जरुरी निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंः MP News: मध्य प्रदेश में अब भ्रष्टाचार करने वालों की खैर नहीं, मोहन यादव सरकार ने उठाया सख्त कदम
सीएम डॉ. यादव (CM Dr. Yadav) ने रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंज बासौदा के रूप सिंह, विदिशा जिले के नटेरन के रामकरण कुशवाहा, सागर जिले के खुरई की कलावती, सतना जिले के सनत कुमार और हरदा जिले के मुकेश कलम का हालचाल जाना। सीएम मोहन यादव ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि यहां भर्ती मरीजों का ठीक ढ़ंग से इलाज करें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
गरीब महिला की सीएम मोहन यादव करेंगे मदद
मुख्यमंत्री मोहन यादव अस्पताल में भर्ती मरीजों से बताचीत कर रहे थे, इस बीच यहां भर्ती सीधी जिले की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिला तारा पांडे के घरवालों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को बताया कि पैसों की तंगी के कारण इलाज करा पाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने तारा पांडे के इलाज के खर्च का भुगतान सरकार की तरफ से करने की बात कही। सीएम मोहन यादव ने अस्पताल के डॉक्टर्स को निर्देश दिया कि सहायता राशि के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लें। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रोगियों को बड़े चिकित्सा संस्थानों में हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से भेजने की व्यवस्था भी की गई है।
ये भी पढे़ंः Sambal Yojana: CM मोहन यादव ने मजदूरों के खातों में ट्रांसफर किए 225 करोड़ रुपये, खिल उठे श्रमिकों के चेहरे
फ्री में जांच की सुविधा उपलब्ध
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की तरफ से शासकीय चिकित्सालय में जांच और औषधियों की फ्री में व्यवस्था है। आयुष्मान कार्ड प्रदाय कर नागरिकों को विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है। सीएम मोहन यादव ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और डॉक्टरों को अन्य भी निर्देश दिए हैं। वहीं, मदद की प्रक्रिया डॉक्टरों ने वही शुरू कर दी थी।
8 दिसंबर में पल्स पोलियो अभियान होगा शुरू
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने जानकारी दी कि पोलियो बहुत दर्दनाक बीमारी है। टीका पोलियो के खिलाफ एकमात्र निवारक उपाय है। टीके के कारण बच्चे और हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे सभी परिवारों को इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 16 जिलों में भिंड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगोन, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़, विदिशा आदि शामिल हैं।