MP By-election 2024: There will be victory, there will be victory... There will be victory again in Budhni... CM Mohan Yadav said in the election rally.

MP By-election 2024: जीत होगी, जय होगी… बुधनी में फिर विजय होगी.. चुनावी जनसभा में बोले सीएम मोहन यादव

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP By-election 2024: मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा (Budhni Assembly) सीट पर होने वाले उपचुनाव (By-election) के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargava) के समर्थन में शुक्रवार (25 अक्टूबर) को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीत होगी, जय होगी…बुधनी में फिर विजय होगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि जिस तरह से गंगा जी हिमालय से निकलकर लगातार आगे बढ़ती गई हैं, उसी तरह से मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मजबूत करने के लिए पार्टी की विजय यात्रा बुधनी विधानसभा से निकली है और लगातार आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ेंः Mohan Yadav: 15,000 लाडली बहनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, सीएम मोहन यादव का ऐलान

मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आगे कहा, एक या दो चुनाव नहीं, भाजपा (BJP) हर चुनाव जीत रही है और कांग्रेस की लगातार बैंड बज रही है। 2023 के विधानसभा चुनाव में हमने जीत का रिकॉर्ड बनाया और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में, तो मध्य प्रदेश में भाजपा सभी 29 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के समय में अच्छा खासा चलता हुआ नल भी बंद हो जाता था। हमारी सरकार ने चौतरफा विकास किया। स्कूल कॉलेज खोले गए, नल-जल योजना सहित अधोसंरचना से जुड़े अन्य काम हुए।

ये भी पढ़ेंः Mohan Yadav: इंदौर में 60,000 GPU वाले AI डेटा सेंटर की घोषणा, सीएम मोहन यादव ने किया शिलान्यास

बता दें कि मध्य प्रदेश की श्योपुर की विजयपुर (Vijaypur) और सीहोर की बुधनी (Budhni) विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। और इसके नातीजे 23 नवंबर को आएंग।