MP Budget 2024

MP Budget 2024: 3 जुलाई को पेश होगा मोहन सरकार का पहला बजट

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP Budget 2024: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो चुका है। 3 जुलाई को सरकार वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करेगी। मोहन सरकार (Mohan Sarkar) के पहले बजट में 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान किए जाने की संभावना है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora) बजट को विधानसभा (Assembly) में पेश करेंगे। कृषि, बच्चे और महिलाओं के लिए बजट में अलग मद रखी गई है। इसके पहले 2 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः CM योगी की बड़ी पहल..बेटा-बेटी के साथ मृतक आश्रितों में जुड़ा इनका भी नाम

Pic Social Media

इस बजट में कृषि, महिला और बच्चों के लिए किए जा रहे प्रावधानों का बजट में अलग से उल्लेख होगा। विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र में होने वाली 14 बैठकों का सामान्य कार्यक्रम जारी किया है। 5, 12 और 19 जुलाई को अशासकीय संकल्प और विधेयकों पर पर चर्चा होगी। इसके बाद 19 जुलाई को बजट पारित कर दिया जाएगा।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट करेंगे पेश

मोहन सरकार का पहल बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेश करेंगे। कृषि, बच्चे और महिलाओं के लिए बजट में अलग मद रखी गई है। ऐसी खबर सामने आ रही है कि सड़क, पुल-पुलिया के लिए 9 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से हरियाणा को मिलेंगे वेस्ट-टू-चारकोल प्लांट

Pic Social Media

मोहन सरकार की होगी पहली चुनौती

एमपी के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का यह पहला पूर्ण बजट है। 3 जुलाई बुधवार को विधानसभा में इसे प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें कृषि, महिला और बच्चों के लिए किए जा रहे प्रावधान अलग से बताए जाएंगे। इसके पहले 2 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी। विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र में होने वाली 14 बैठकों का सामान्य कार्यक्रम इसके लिए जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, 3 जुलाई को वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा, साथ ही वर्ष राजकोषीय नीति का विवरण भी रखा जाएगा।

इस दिन बजट होगा पारित

आपको बता दें कि 4 और 5 जुलाई को बजट पर सामान्य और फिर 8 जुलाई से विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। 5, 12 और 19 जुलाई को अशासकीय संकल्प और विधेयकों पर चर्चा होगी। और 19 जुलाई को बजट का पारित किया जाएगा।