उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad: गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में पानी की समस्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि तीन लोगों को भूख हड़ताल करना पड़ रहा है। गाजियाबाद (Ghaziabad) के खोड़ा इलाके के तीन लोग पिछले 6 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अब जल संकट (Water crisis) को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है। आंदोलन खोड़ा इलाके से अब नेशनल हाईवे तक भी पहुंच गया है। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की मांग है कि उन्हें पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था कराई जाए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में 22 शॉपिंग कॉम्पलेक्स और 5 स्टार होटल बनेंगे
ये भी पढ़ेंः Supertech एमरॉल्ड कोर्ट का मामला एक बार फिर गर्म..पढ़िए क्यों?
हड़ताल पर बैठे लोगो ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, वे भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। आसपास के लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने सरकार से पानी के लिए गुहार लगाई है। दरअसल, ये इलाका दिल्ली (Delhi) से केवल 10 मिनट की दूरी पर स्थित है। यहां भूजल 500 फीट से भी नीचे पहुंच चुका है। बोरिंग करने पर रोक लगी हुई है। 12 लाख की आबादी वाला इलाका आज भी टैंकरों और डिब्बाबंद पानी के सहारे ही जीवन जी रहे हैं। हर चुनाव में यह समस्या बड़ा मुद्दा बनती है और चुनाव बीतते ही शांत हो जाती है। अब, लोकसभा चुनाव जैसे जैसे पास आ रहा है। लोग इस उम्मीद में अनशन पर बैठे हैं कि शायद वोटों की खातिर हुक्मरान कुछ सुन लें। कस्बा खोड़ा में भूख हड़ताल 9 नवंबर से चल रहा है। लोगों का कहना है कि पेयजल चाहिए, इसके बाद ही वो यहां से उठेंगे।
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे (Meerut-Delhi Expressway) के बाएं तरफ यह कस्बा खोड़ा पड़ता है। यह कस्बा लगभग 14 किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है। गाजियाबाद जिले की नगर पंचायत खोड़ा के एक तरफ नोएडा और दूसरी तरफ दिल्ली बसा हुआ है। खोड़ा का कुछ इलाका हिंडन नदी के खादर क्षेत्र से भी लगा हुआ है। पिछले पांच साल में यहां का भूजल स्तर 500 फीट नीचे तक पहुंच गया है। इसे देखते हुए सरकार ने ये इलाका डार्क जोन में घोषित किया हुआ है, जिस वजह से यहां नए बोरिंग करने पर रोक लगी हुई है। जो पुराने नलकूप या नल हैं, उनमें भी साफ पानी नहीं आता।
खोड़ा में हर घर में नल नहीं है और सार्वजनिक हैंडपंप तो बहुत कम ही है। पानी भरने के लिए लाइन लगती है। पेयजल के अस्थायी समाधान के लिए खोड़ा नगर पालिका ने पिछले दिनों 70 टैंकर खरीदे थे। 5 अप्रैल 2023 को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद जनरल वीके सिंह ने इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इन टैंकरों से सुबह-शाम दो वक्त गंगाजल आपूर्ति हो रही है। प्रत्येक परिवार को नियमित 200 लीटर पानी दिया जा रहा है। हालांकि, यह व्यवस्था बेहद बहुत सफल नहीं है। उन परिवारों को दिक्कत ज्यादा होती है, जहां सदस्यों की संख्या ज्यादा है।
खोड़ा में गंगाजल सप्लाई के लिए जल निगम ने कुछ महीनों पहले पीएफआर (प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट) बनाई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, खोड़ा में गंगाजल पहुंचाने के लिए दादरी (ग्रेटर नोएडा) के पास गंगनहर से पाइप लाइन के जरिए पानी लाना पड़ेगा। इसमें करीब 600 करोड़ रुपए की लागत बताई गई। ज्यादा बड़ा एस्टीमेट होने की वजह यह योजना अब तक परवान नहीं चढ़ पाई है। सालभर पहले इस इलाके के विधायक सुनील शर्मा भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मिले थे। उन्होंने जल संकट के मामले में खोड़ा की तुलना लातूर से की थी।