सावधान! मंकीपॉक्स से पहली मौत, 22 साल के भारतीय छात्र ने तोड़ा दम

हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

दुनिया भर में दहशत मचाने वाले मंकीपॉक्स ने आखिरकार एक भारतीय की जिंदगी लील ली है। खबरों के मुताबिक 22 साल का स्टूडेंट जो UAE में रहकर पढ़ाई कर रहा था, घर आने के लिए जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचा। टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। एयरपोर्ट पर ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Pic-सोशल मीडिया

देश में कितने केस ?

भारत की बात करें तो फिलहाल मंकीपॉक्स के अबततक केस सीमित संख्या में है।  को मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में फिलहाल 5 मंकीपॉक्स के केस की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि उत्तर प्रदेश (Monkeypox In UP) में फिलहाल मंकीपॉक्स के एक भी केस सामने नहीं आए हैं। दिल्ली से सटे नोएडा में कुछ लोगों में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए थे लेकिन लैब की जांच में उन सैंपल में भी मंकीपॉक्स की पुष्टि नहीं हुई है।

कहां-कहां संदिग्ध ?

उत्तर प्रदेश के औरैया, फिरोजाबाद (Firozabad) और नोएडा (Noida) मं मंकीपॉक्स के संदिग्ध केस सामने आए थे। लेकिन अच्छी बात यह है कि इन मरीजों के लिए गए मंकीपॉक्स सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए हैं। इस बीच गाज़ियाबाद में भी मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध सामने आए हैं। जिनके रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार है।

Pic-सोशल मीडिया

क्या है तैयारी ?

भले ही यूपी में अबतक मंकीपॉक्स का कोई केस सामने नहीं आया हो। लेकिन मंकीपॉक्स से निपटने की तैयारी युद्धस्तर पर जारी है। सरकार हाई अलर्ट पर है और पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभाल रहे बृजेश पाठक नेमंकीपॉक्स से निपटने के लिए अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। कोविड-19 के सभी अस्पतालों में 10-10 बेड आरक्षित करने के लिए कहा गया है। ताकि इस बीमारी से निपटा जा सके।

जिस तरह से मंकीपॉक्स के केस बढ़ रहे हैं ऐसे में समझना जरूरी है कि मंकीपॉक्स क्या है

मंकीपॉक्स क्या है ?

  • डबल-स्ट्रैंडेड डीएनए वायरस है
  • चेचक के जैसा वायरल संक्रमण है
  • 1958 में बंदरों में सबसे पहले मिला
  • संक्रमण का पहला मामला 1970 में आया
  • व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आने से होता है

यह जानना भी जरूरी है कि मंकीपॉक्स के मरीजों में किस तरह के लक्षण दिखाई पड़ते हैं।

मंकीपॉक्स के लक्षण क्या हैं

  • बुखार
  • तेज सिरदर्द
  • लिम्फ नोड्स की सूजन
  • पीठ दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • एनर्जी की कमी

READ: Monkey Pox, Death, India, UAE, Khabrimedia, Latest Breaking News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *