Mohammed Shami: विश्वकप में अपनी गेंदबाजी से नए-नए इतिहास बनाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईसीसी (icc) के द्वारा दिए जाने वाले प्लयेर ऑफ द मंथ का अवार्ड अपने नाम कर सकते हैं जहां उनकी लड़ाई ग्लेन मैक्सवेल और ट्रैविस हेड से है।
ये भी पढ़ेंः द्रविड़ के ‘गुरुमंत्र’ से टीम इंडिया फ़तह करेगी साउथ अफ्रीका दौरा
ये भी पढ़ेंः T-20 क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा,सूर्या-बिश्नोई बने NO-1
आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ (Player of the Month) के लिए तीन खिलाड़ियों के नाम नॉमिनेट किए हैं, जिनमें दो ऑस्ट्रेलिया और एक भारत का खिलाड़ी हैं। आईसीसी की इस नॉमिनेशन लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और ट्रैविस हेड का नाम शामिल है, जबकि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी उस लिस्ट में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी ने जिस तरह का प्रदर्शन वर्ल्ड कप (World Cup) में किया है, उससे उनके जीतने की संभावना है, लेकिन उनके लिए इतना आसान भी नहीं होगा।
ट्रेविस हेड (Travis Head) ने वर्ल्ड कप (World Cup) सेमीफाइनल और इसके बाद फाइनल में भी शानदार खेल दिखाया था और अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका अदा की। उन्होंने इस साल नवंबर में उन्होंने पांच वनडे मैचों में 44 की औसत से 220 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक और एक शतक दोनों शामिल रहे। क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल में उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ था। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम किया था
जबकि इस लिस्ट में एक और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल हैं, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 66.66 की औसत, और 150.37 की स्ट्राइक रेट से पूरे 400 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार शतकीय पारियां खेली। मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की एक नाबाद पारी भी खेली, जिसने हारे हुए मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
वहीं इस लिस्ट में मोहम्मद शमी अकेले भारतीय खिलाड़ी है जिन्हें इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है। मोहम्मद शमी ने नवंबर में विश्व कप में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने 12.06 की औसत और 5.68 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए। 2023 क्रिकेट विश्व कप उन्होंने केवल सात पारियों में उनके नाम 24 विकेट थे और वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।